मयंक अग्रवाल पर अभ्यास मैच में टिकी होंगी सभी की निगाहें, राहुल बतौर विकेटकीपर करेंगे आगाज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mayank Agarwal-rahul

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम (IND vs ENG) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को 20 जुलाई से डरहम में शुरू हो रहे काउंटी एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय मैचों में अग्निपरीक्षा देनी है. इस प्रैक्टिस सीरीज में उनके दोस्त केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में मौका मिला है. इस अभ्यास मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज (India vs England) का आगाज होगा.

प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहता था टीम प्रंबधन

Mayank Agarwal

जानकारी के लिए बता दें कि, इस मैच को प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा प्राप्त है. जो टीम इंडिया बीते कई सालों में पहली बार खेलने जा रही है. टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ये कहना था कि, आधिकारिक मैच के होने से सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मैच का मौका नहीं मिलता है. फिलहाल टीम प्रबंधन आगामी महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में आने के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहता था.

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से भी एक बड़ी जानकारी मिली थी. भारत-इंग्लैंड के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होना है. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम अपनी लय हासिल करना चाहती है. इस प्रैक्टिस मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पर सभी की निगाहें गड़ी होंगी.

केएल राहुल विकेटकीपर की संभालेंगे जिम्मेदारी

publive-image

सूत्रों ने बताया कि, कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद ऋषभ पंत ने लंदन में ही 10 दिन का क्वाइंटाइन पूरा कर लिया है. लेकिन, अभी डरहम में टीम के बायो-बबल में वो शामिल नहीं हो सके हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर इस मामले में बात करते हुए बताया क,

‘यदि ऋषभ पंत प्रैक्टिस मैच के लिए समय पर पहुंच जाते हैं तो भी उन्हें मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त आराम दिया जाएगा. उनमें वायरस से संबंधित कोई लक्षण नहीं हैं. लेकिन, नॉटिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट से पहले बेहतरीन अभ्यास की जरूरत होगी.’

आगे बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात भी बताई कि, पंत और एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन में वक्त गुजार रहे  ऋद्धिमान साहा दोनों पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में इस अभ्यास मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के दोस्त केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपर के तौर पर नजर आएंगे.

मयंक अग्रवाल गिल के हो सकते हैं बेहतर विकल्प

publive-image

फिलहाल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पर अब टीम प्रबंधन की निगाहे गड़ी होंगी. क्योंकि शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ उन्हें ओपनिंग के तौर पर उतारने की प्लानिंग की जा रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही वो कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं. यहां तक कि रोहित शर्मा की एंट्री से उन्हें अंतिम 11 में नुकसान झेलना पड़ा था.

बात करें केएल राहुल की तो अभी तक टेस्ट करियर में उन्होंने अपने 2000 रन पारी की शुरूआत करते हुए ही किए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि, यदि कोई अनुभवी बल्लेबाज टॉप ऑर्डर या मध्यक्रम में फेल होता है, तो राहुल को इस्तेमाल किया जा सकता है.

भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल ऋषभ पंत मयंक अग्रवाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम' इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021