'हम लगातार 2 मैच नहीं जीत सके', Mayank Agarwal ने जीत के बाद बयां किया प्लेऑफ में ना पहुंचने का दर्द

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mayank Agrawal SRH vs PBKS Post Match No 70

SRH vs PBKS: मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेटों से करारी हार थमाई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उनकी टीम ने 157 रन बनाए, जिसके तहत पंजाब को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला।

जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट गंवा कर सिर्फ 15.1 ओवर में जीत अपने नाम की है। लेकिन इस जीत बाद भी दुर्भाग्यवश पंजाब किंग्स प्लेऑफ़ मे जगह बनाने से पीछे रह गई है। मैच के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने इस साल अपनी टीम के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर बातचीत की है।

टूर्नामेंट से बाहर होने पर छलक Mayank Agarwal का दर्द

IPL 2022: Mayank Agarwal says he would like to represent RCB if not for PBKS

इस साल हुए मेगा ऑक्शन के बाद अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी तो उसका नया पंजाब किंग्स था। इस साल इस टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार थी। जिसके चलते सभी क्रिकेट पंडित पंजाब को प्लेऑफ़ में पहुँचने का प्रबल दावेदार मान रहे थे। अपने पहले ही मैच में बैंगलोर को रोमांचक तरीके से 206 रनों के रन चेज में हराकर पंजाब ने धमाल भी मचा दिया था।

लेकिन बीच सीजन खिलाड़ियों का खराब फॉर्म और प्लेइंग एलेवन का गलत कॉमबीनेशन पंजाब के खराब प्रदर्शन का कारण बना। आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में पंजाब ने 14 में से 7 मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान की टीम बनकर सीजन को अंजाम दिया है। आखिरी मैच के बाद बातचीत के दौरान मयंक अग्रवाल ने कहा,

हमारे लिए बहुत सारी पॉजिटिव पॉइंट हैं, लिविंगस्टोन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, धवन ने अच्छा खेला, बेयरस्टो ने जब से ओपनिंग शुरू की थी बेहतर ही होते चले गए। हम जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं, यदि हम अगले सीजन में भी ऐसा ही खेलते हैं तो हम अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम लगातार दो जीत दर्ज नहीं कर सके। हमने एक नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और कई बार इससे हम पटरी से उतर गए। हमने एक आक्रमक ब्रांड का क्रिकेट खेला है, हम आईपीएल के बाद अब बैठकर चर्चा करने जा रहे हैं। हम आखिरी मैच में दो अंक हासिल करने आए थे खेल का आनंद लेने आए थे।

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news SRH vs PBKS SRH vs PBKS 70 IPL 2022 SRH vs PBKS Latest News SRH vs PBKS Latest Update SRH vs PBKS Latest SRH vs PBKS IPL 2022