VIDEO: मावी की गेंद ने मयंक अग्रवाल को दिया गहरा जख्म, दर्द के मारे जमीन पर पड़े हुए आए नजर
Published - 06 Jun 2022, 11:20 AM

Table of Contents
Mayank Agarwal: कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें मैदान पर ही दर्द से कराहते हुए देखा गया. कर्नाटक की ओर से ओपनिंग करने उतरे मयंक (Mayank Agarwal Injured) की पसलियों पर शिवम मावी की गेंद ने ऐसा प्रहार किया कि वो मैदान पर ही लेट गए. उनकी ये इंजरी पर टीम इंडिया के समस्या बन सकती है.
खराब फॉर्म के बीच चोटिल हो बैठे अग्रवाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/mayank.png)
कर्नाटक के लिए पहले बल्लेबाजी के लिए आए मयंक अग्रवाल अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम साबित रही. खराब फॉर्म के बीच ही एक घटना का वीडियो भी सामना आया जिसमें गेंद उनकी पसलियों पर लगी और वह दर्द से कराहते नजर आए. उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के खिलाफ उतरे मयंक बल्ले सके दमखम दिखाने में फीके नजर आए.
41 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया. जिसकी बदौलत सिर्फ 10 रन बना सके. बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष कर रहे मयंक पर गेंद की भी मार पड़ी, जो सीधा उनकी पसलियों को चोटिल करती हुई निकल गई. इस घटना का वीडियो आप इस खबर में देख सकते हैं.
मावी के पहले ओवर में ही अग्रवाल हुए इंजर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/mayank3.png)
आपको बता दें कि यह वाकया पहले सेशन के दौरान का है जब उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी अपना पहला ओवर करने आए थे. उन्होंने आखिरी गेंद शॉट बॉल डिलीवर की, जिस पर मयंक अग्रवाल पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद पहले उनके हाथ पर लगी और फिर सीधा पसलियों से टकराते हुए निकल गई. शरीर से गेंद लगने के बाद वो दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्हें इस तरह देख फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. जिसके बाद मयंक जमीन पर लेटे हुए दर्द में दिखाई दिए.
यहां देखें Mayank Agarwal के साथ घटी घटना का वीडियो
मयंक अग्रवाल शिवम मावी की गेंद पर हुए चोटिलhttps://t.co/Pzpv0utrNy
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) June 6, 2022