IND vs NZ: Mayank Agarwal ने फिर जड़ा अर्धशतक, सोशल मीडिया पर फैंस ने Rohit Sharma की तुलना

Published - 05 Dec 2021, 06:12 AM

Mayank Agarwal, team india

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है और लगभग टीम इंडिया की शुरूआत ठीक रही. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर नया कारनामा कर दिया है. उन्होंने तीसरे दिन की शुरूआत के साथ ही कुछ बड़े शॉट्स खेलकर अपने अर्धशतक को पूरा किया. 62 रन की पारी खेलकर एजाज पटेल की गेंद पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 1 शानदार छक्का जड़ा. वहीं दूसरी छोर से चेतेश्वर पुजारा भी डटे थे. लेकिन, लंच से पहले 47 रन बनाकर वो भी अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए. इस समय क्रीज पर विराट और गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

फैंस के बीच फिर छाए भारतीय बल्लेबाज

Mayank Agarwal-Mumbai test

फिलहाल भारतीय टीम इस समय काफी मजबूत स्थिति में है. लेकिन, लंच होने तक एक बार फिर एजाज पटेल का जलवा जारी है. दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. जहां कीवी टीम की ओर से लगातार एजाज पटेल इतिहास रच रहे हैं तो वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी एक के बाद एक कारनामा कर रहे हैं. हालांकि 62 रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए. लेकिन, जाने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया है. जबिक चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर बड़ा पारी खेलने से चूक गए और बिना अर्धशतक लगाए ही अपना विकेट थमा बैठे. फिलहाल फैंस मयंक से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं.

Mayank Agarwal को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/_dhruvirat718_/status/1467364952352575489?s=20

https://twitter.com/PratishthaAgni4/status/1467355601420177411?s=20

https://twitter.com/_HitmanYadav/status/1467348376681209861?s=20

https://twitter.com/CricMovies55/status/1467369079207985152?s=20