Mayank Agarwal , India A vs India D , Duleep Trophy 2024

Mayank Agarwal: दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अय्यर की कप्तानी वाली भारत की डी टीम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। उनका यह प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में वापसी में मदद कर सकता है। आइए आपको उनकी पारी के बारे में बताते हैं।

Mayank Agarwal ने खेली तूफानी पारी

  • आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखाया था। वह महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से 56 रनों की बेशकीमती पारी देखने को मिली। उन्होंने प्रथम सिंह के साथ 115 रनों की साझेदारी की।
  • साथ ही अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। इस मजबूत शुरुआत की बदौलत भारत ए टीम अच्छी स्थिति में है।

मयंक ने खेली अर्धशतकीय पारी

  • 56 रनों की इस पारी में मयंक ने 87 गेंदों का सामना किया और कुल 8 चौके लगाए, जिस तरह से वह खेल रहे थे।
  • उससे लग रहा था कि उनके बल्ले से बड़े रन देखने को मिलेंगे। लेकिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) गलत शॉट खेल बैठे और श्रेयस के हाथों कैच आउट हो गए।
  • लेकिन उनकी यह पारी उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। क्योंकि इस आखिरी पारी में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी। पिछले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 3 रन बनाए थे।

4 साल पहले टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था

  • मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का यह प्रदर्शन भी उन्हें टीम इंडिया में दोबारा एंट्री दिलाने में मदद कर सकता है।
  • अगर वह ऐसा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहे तो उन्हें टीम इंडिया में दोबारा एंट्री मिल सकती है। गौरतलब है कि मयंक ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था।
  • उन्होंने आखिरी बार 2020 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ। लेकिन अगर वह दलीप ट्रॉफी के अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हैं तो उनकी वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: बुमराह-सिराज को आराम, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में ऐसी होगी भारतीय टीम