मयंक अग्रवाल ने रणजी में तूफानी शतक ठोक दिखाया आईना, रोहित-द्रविड़ के मुंंह पर जड़ा तमाचा, अब टीम में वापसी पक्की

Published - 20 Jan 2024, 12:06 PM

mayank-agarwal-hits-century-in-ranji-trophy-2024-against-goa

Mayank Agarwal: भारत में इस समय क्रिकेट का मौसम चल रहा है. अफगानिस्तान सीरीज के बाद जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के सीरीज की तैयारी कर रही है. वहीं रणजी ट्रॉफी का भी आयोजन हो रहा है. इस बार का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) काफी रोमांचक है. इसकी वजह मयंक अग्रवाल, भुवनेश्वर कुमार, तिलक वर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे कई बड़े क्रिकेटरों की भागीदारी है. ये सभी क्रिकेटर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि भारतीय टीम में वापसी कर सकें. इसी क्रम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन शतक जड़ा है.

Mayank Agarwal ने शतक ठोक चयनकर्ताओं को दिखाया आईना

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गोवा के खिलाफ हुए मैच में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 180 गेंदों पर 10 चौके लगाते हुए 114 रन की पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. बता दें कि मयंक अग्रवाल कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

पिछले रणजी में भी रहे थे टॉप स्कोरर

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रदर्शन पिछले रणजी सीजन में भी बेहतरीन रहा था. दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने बीते सीजन (Ranji Trophy 2023) में 9 मैचों की 13 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए कुल 990 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 249 रहा था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई थी.

मार्च 2022 के बाद टीम इंडिया में नो एंट्री

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) खुद को नेशनल स्तर पर भी साबित कर चुके हैं और कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. इसके बावजूद मार्च 2022 के बाद से वे भारतीय टीम से बाहर हैं. 2018 में डेब्यू करने वाले 32 साल के इस खिलाड़ी ने 2022 तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट खेले जिसमें 4 शतक जिसमें 2 दोहरे शतक शामिल हैं और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1488 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 243 रन है. रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) अगर अच्छा जाता है तो फिर मयंक टीम इंडिया में वापसी के दावेदार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की वजह से ईशान किशन को मिलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, रोहित-द्रविड़ भी नहीं कर सकते मना

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, नासिर हुसैन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Tagged:

team india MAYANK AGARWAL Karnataka vs Goa Ranji trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.