6,6,6,6,6... मयंक अग्रवाल ने बल्ले से मचाई धूम, गेंदबाजों के छुड़ाए जमकर छक्के, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 157 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
mayank agarwal hits 157 runs at just 133 balls in vijay hazare trophy 2023

Mayank Agarwal: भारत में क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरु हो चुका है. टी 20 फॉर्मेट के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आगाज भी हो चुका है. ये टूर्नामेंट्स टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर्स की वापसी और नए क्रिकेटरों के लिए अपना हुनर दिखाने का बड़ा मंच होते हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ ऐसी ही पारी खेली है जिसने साउथ अफ्रीका टूर से पहले भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर खींचा है.

Mayank Agarwal ने तूफानी शतक ठोक मचाया कोहराम

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में जम्मू कश्मीर की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 157 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के लिए उन्होंने सिर्फ 133 गेंदे खेली और 11 चौके के साथ 8 छक्के जड़े. मयंक की इस पारी के दम पर ही कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 402 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

18 महीने से टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

एक समय था जब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा थे और बतौर ओपनर खेला करते थे. लेकिन फॉर्म में गिरावट और नए खिलाड़ियों के उदय की वजह से उन्हें टीम में अपना स्थान खोना पड़ा. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वे टीम से बाहर हैं और लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वापसी में असफल रहे हैं.

मयंक अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भी किया है शानदार प्रदर्शन

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

32 साल के मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था. 21 टेस्ट की 36 पारियों में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1488 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 243 है. वनडे में सिर्फ 5 मैचों में ही उन्हें मौका मिला है जिसमें वे सिर्फ 86 रन बना सके हैं. बात अगर घरेलू क्रिकेट की करें तो 94 प्रथम श्रेणी मैचों में 15 शतक लगाते हुए 7120 रन, 104 लिस्ट ए मैचों में 13 शतक लगाते हुए 4637 रन और 200 टी 20 में 2 शतक लगाते हुए 4674 रन उन्होंने बनाए हैं. 123 IPL मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए अग्रवाल ने 2601 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा राजस्थान रॉयल्स का ये खतरनाक बल्लेबाज, जड़ता है छक्के पर छक्के  

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

MAYANK AGARWAL Vijay Hazare Trophy 2023/24