Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया में वापस आने के लिए हर वो मुमकीन कोशिश कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं. फिलहाल ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा टी 20 ट्रॉफी में अपने बल्ले से कोहराम मचा रहा है. 25 अगस्त को मैसुर वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में तूफानी शतक जड़ते हुए इस बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन फॉर्म में होने के ना सिर्फ संकेत दिए बल्कि सेलेक्टर्स के मुंह पर करारा तमाचा भी जड़ा है.
मयंक ने चौको-छक्को की लगाई झड़ी
मैसुर वॉरियर्स के खिलाफ बैंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मैसुर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 57 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर ही बैंगलुरु ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
Reliving Mayank Agarwal’s mastery with the bat! 🤩💥#MWvKBB #IlliGeddavareRaja #MaharajaTrophy #KSCA #Karnataka pic.twitter.com/Q0mjAH2wKu
— Maharaja Trophy T20 (@maharaja_t20) August 25, 2023
मार्च 2022 में खेला था आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच
मयंक आग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेला था. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं दिया गया है. टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने 21 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1488 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर है 243 है. इसके अलावा 5 वनडे में उनके बल्ले से 86 रन निकले हैं.
मयंक आग्रवाल का ऐसा रहा है डोमेस्टिक करियर
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. 93 प्रथम श्रेणी मैचों में 15 शतक और 39 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 7039 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 304 रन है. 104 लिस्ट ए मैचों में 13 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4637 और 195 टी 20 में 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 4548 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित या विराट नहीं विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी, अफ्रीकी दिग्गज ने की भविष्यवाणी