रणजी ट्रॉफी इलाइट ग्रुप सी में आज कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबले का तीसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) गेंदबाजो पर कहर बनकर टूटे। उनकी बल्लेबाजी के सामने विपक्षी गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंकड़ा जमाया।
Mayank Agarwal ने जमाया शतक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) रणजी ट्रॉफी में जमकर गरज रहे है। कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के गेंदबाजो की जमकर कुटाई की। पहले विकेट के लिए रविकुमार और मयंक अग्रवाल के बीच 163 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
रविकुमार के आउट होने के बाद मयंक और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते है और तेज तर्रार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 228 गेंदो का सामना करते हुए 117 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की खासियत ये रही कि उन्होंने सिर्फ 66 रन चौके-छक्को से ही बना डाले। उन्होंने पारी में 9 चोके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।
कर्नाटक की टीम ने बनाई बढ़त
कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी असरदार साबित हुआ। छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 311 रनों पर ही सिमट गई। छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे ज्यादा 135 रन आशुतोश ने बनाए। उनके अलावा अमनदीप खरे ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक टीम ने शानदार शुरूआत की। हालांकि,मयंक अग्रवाल और रविकुमारे के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहींं कर सका। खबर लिखे जाने तक कर्नाटक का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 323 रन है। फिलहाल, मयंक की टीम ने मुकाबले में 12 रन की बढ़त बना ली है।