IND vs NZ: मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकला चौथा टेस्ट शतक, शानदार पारी देख खुशी से झूम उठे फैंस

Published - 03 Dec 2021, 11:59 AM

Team India

Team India vs New Zealand के बीच दूसरे मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। पहले दिन 70 ओवर का खेल खेला गया। जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 221-4 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal ने शतक जड़कर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। ये उनका चौथा टेस्ट शतक है, जो चुनौतीपूर्ण कंडीशंस में आया।

मयंक के शतक से भारत का स्कोर 221-4

mayank agarwal

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच की शुरुआत शानदार हुई है। भारत ने पहले दिन 4 विकेट गंवाकर 221 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 196 गेंदों पर ये मुकाम हासिल किया।

मैच के पहले दिन Mayank Agarwal ने शुरुआत में वक्त लिया, लेकिन फिर छक्के-चौके लगाते हुए शतक पूरा किया। दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 221-4 का है। मयंक 120* (246) पर और साहा 25 (53) पर नाबाद रहे। मयंक ने आज अपनी पारी के दौरान 3 लंबे छक्के व 14 चौके जडे़ हैं। सोशल मीडिया पर मयंक की जमकर तारीफ हो रही है।

सोशल मीडिया पर छाए Mayank Agarwal

Tagged:

Virat Kohli ajinkya rahane MAYANK AGARWAL INDIA VS NEW ZEALAND team india vs new zealand IND vs NZ Mumbai test 2021