फ्लाइट में मयंक अग्रवाल का हुआ बुरा हाल, तो पोस्ट कर लोगों को दे डाली ये बड़ी चेतावनी, हैरत में लोग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
mayank-agarwal-carried-his-own-water-in-the-flight-see-picture

Mayank Agarwal: बीसीसीआई द्वारा भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ किया जा रहा है, जिसमें 38 टीमें भाग ले रही है. अब तक टूर्नामेंट में राउंड 6 के मुकाबले खेले जा चुके हैं. राउंड 7 का मुकाबला की तैयारियां शुरू कर दी गई है. टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे मयंक अग्रवाल भी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग ले रहे हैं. वे कई सालों से कर्नाटक की कप्तानी भी संभालते हैं. इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसे देख फैंस भी हैरत में पड़ गए हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

फ्लाइट में हुआ Mayank Agarwal का बुरा हाल

Mayank agarwal caught england flight fot ENG vs IND 5th Test

दरअसल मयंक कुछ दिन पहले रणजी ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए अगरतल्ला पहुंचे हुए थे. जब वे मैच खेलकर वापस आ रहे थे तब उन्होंने फ्लाइट में रखा एक पदार्थ को पानी समझ कर पी लिया, जिसके बाद उन्होंने फलाइट में ही उलटी की और बाद में उनके गले में जलन और मुंह सूजने लगा. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात को याद करते हुए मयंक जब फ्लाइट में दुबारा पहुंचे तो उन्होंने खुद का पर्सनल पानी कैरी किया, जिसके बाद उन्होंने लिखा की “बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का रे बबा.”

यहां देखें पोस्ट-

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मयंक अग्रावाल (Mayank Agarwal) का बल्ला इन दिनों बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. अपने दूसरे ही मैच में मयंक ने गुजरात के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद गोवा के खिलाफ भी उन्होंने 114 रन बनाए. वहीं चंडीगढ़ और त्रिपुरा के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक जमाया. उन्होने अब तक 6 मैच की 10 पारियों में 394 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं.

क्यों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं मयंक अग्रवाल?

publive-image

मयंक अग्रवाल के लगातार कर रहे खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम से बाहर किया गया था. वे पिछली 8 पारियों से लगातार फ्लॉप हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया. उनकी आखिरी 8 पारियां 4,26,23,15,7,33,4,22 हैं. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि मयंक को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए आईपीएल 2024 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में वे अपनी टीम में दुबारा जगह बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा

team india MAYANK AGARWAL Ranji Trophy 2023-24