मयंक अग्रवाल ने अपनी कप्तानी में रचा इतिहास, इंडिया ए को बनाया चैंपियन, जिताई चमचमाती दिलीप ट्रॉफी 2024
Published - 23 Sep 2024, 07:16 AM

Table of Contents
Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली भारत ए ने 132 रन से जीतकर दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) टूर्नामेंट जीता. फाइनल मैच में इंडिया ए टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम को हराया. इंडिया ए के लिए शाश्वत रावत ने लाजवाब प्रदर्शन किया. शाश्वत के शतक से भारत ए को जीत मिली.
मैच पर इंडिया ए की पकड़ मजबूत रही. भारत ए की जीत से उसके कुल 12 अंक हो गये. इस तरह इंडिया ए 3 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में नंबर 1 टीम बन गई और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इंडिया सी टीम को उपविजेता स्थान से संतोष करना पड़ा.
Mayank Agarwal की टीम के समने ढह गई 'इंडिया सी'
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम के समने आखिरी दिन इंडिया सी को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत थी. लेकिन इंडिया सी टीम की पारी 81.5 ओवर में 217 रन पर समाप्त हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा ने 13.5 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लेकर निर्णायक भूमिका निभाई. चाय के समय मैच पूरे शबाब पर था.
इंडिया सी टीम ने 169 रन पर 3 विकेट खो दिए. मैदान में साई सुदर्शन और ईशान किशन की जोड़ी. जीत के लिए 30 ओवर में 182 रन चाहिए थे. लेकिन मुंबईकर तनुश कोटियन ने अपने कोटे के 2 ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया.
साई सुदर्शन का शतक बर्बाद हो गया
किशन 17 रन बनाकर आउट हुए. फिर तनुष ने अभिषेक पोरेल को भी आउट किया . फिर तनुष ने पुलकित नारंग को 6 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले आकिब खान ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 44 रन पर आउट किया. विजयकुमार वैशाख 17 रन बनाकर लौटे. इस बीच मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीमें के समने साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और शतक जड़ा. लेकिन उनका शतक व्यर्थ चला गया.
साई ने 206 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाए. लेकिन दूसरी तरफ से सई को अपेक्षित समर्थन नहीं मिला. रजत पाटीदार और मानव सुथार दोनों ने 7-7 रन बनाए. तनुश कोटियन और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों को 3-3 विकेट मिले. आकिब ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया. शम्स मुलानी ने 1 विकेट लिया.
मैच की चल रही समीक्षा
इंडिया ए ने 297 रन बनाए. जवाब में इंडिया सी 234 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ए को 63 रनों की निर्णायक बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. रियान पराग ने 73 रन और शाश्वत ने 53 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ए टीम की बढ़त 349 रन हो गयी. जवाब में भारत 217 रन पर आउट हो गया. इस मैच को इंडिया ए टीम ने 132 रनों से जीत लिया.
ये भी पढ़ें: 72 महीने बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री
Tagged:
MAYANK AGARWAL India A vs India C duleep trophy 2024