New Update
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले हफ्ते चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। क्योंकि लंबे समय के बाद टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाली है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले एक भारतीय खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। संन्यास लेने की उम्र में इस बल्लेबाज को बीसीसीआई ने टीम की कप्तानी सौंप दी है।
IND vs BAN से पहले इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- 19 सितंबर से टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। भारतीय चयनकर्ता ने इसके लिए टीम का चयन कर दिया है, जिसमें 16 खिलाड़ियों का मौका दिया गया है।
- दलीप ट्रॉफी 2024 में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। इसकी वजह से बीसीसीआई को टूर्नामेंट के लिए टीम में बड़ा बदलाव करना पड़ा है।
- इस बीच 33 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की किस्मत चमक गई है। बीसीसीआई ने उन्हें दलीप ट्रॉफी में कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी है।
दो साल से नहीं मिली है टीम में जगह
- दरअसल, भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को IND vs BAN के लिए चुना गया है, जिसकी वजह से मयंक अग्रवाल को इंडिया ए टीम की कमान सौंपी गई है।
- पिछले दो साल से वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। फिलहाल, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
- साल 2018 में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया से पत्ता लगभग कट चुका है। प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है।
भारत के लिए खेले हैं 26 रन
- भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। पांच वनडे मैच में मयंक अग्रवाल के नाम 86 रन दर्ज है।
- बता दें कि केएल राहुल की जगह टीम में रेलवे के प्रथम सिंह को दी गई है, जबकि केएल राहुल को विदर्भ के अक्षय वाडकर और ध्रुव जुरेल को आंध्र प्रदेश के एसके रशीद ने रिप्लेस किया है।
दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम में हुआ बदलाव
- इंडिया ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान
यह भी पढ़ें: Wisden ने चुनी टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग-XI, रोहित-बुमराह समेत इन 4 भारतीय को किया शामिल, तो विराट हुए बाहर