मयंक अग्रवाल हुए इस महिला क्रिकेटर के फैन, तारीफ सुन वूमेन खिलाड़ी को भी नहीं होगा यकीन

Published - 21 Sep 2025, 01:45 PM | Updated - 21 Sep 2025, 02:00 PM

Mayank Agarwal

Mayank Agarwal: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर हैं। वो भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक राज नहीं कर सके। युवा खिलाड़ियों की एंट्री और उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के प्रदर्शन में भी कोई कमी नहीं है, बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इस बीच भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अचानक एक ऐसा पोस्ट डाल दिया जिसने हर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उस पोस्ट में उन्होंने इस महिला क्रिकेटर की तारीफ की और उनके फैन बन गए। आइये जानते हैं कौन हैं वो महिला क्रिकेटर जिसके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी हुए फैन?

इस महिला क्रिकेटर के लिए Mayank Agarwal का स्पेशल मैसेज

भारतीय टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने इंस्टग्राम पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटर की तारीफ की और उनके फैन बन गए। यह महिला क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना हैं।

स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए वनडे मैच में शानदार पारी खेलते हुए भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। उन्होंने महज़ 50 गेंदों में शतक जड़कर भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मंधाना की इस पारी ने न सिर्फ़ महिला क्रिकेट फैंस बल्कि पुरुष क्रिकेटरों को भी अपना मुरीद बना लिया। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "नंबर 18 ने तोड़ा नंबर 18 का ही रिकॉर्ड! @smriti_mandhana, भारत के लिए सबसे तेज़ वनडे शतक… कमाल कर दिया!"

इस पोस्ट ने दिखा दिया कि मंधाना की बल्लेबाज़ी का असर सिर्फ़ महिला क्रिकेट तक सीमित नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे पुरुष क्रिकेटरों पर भी गहरा असर पड़ा है।

स्मृति मंधाना ने ठोका धमाकेदार शतक, Mayank Agarwal हुए उनके मुरीद

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत को 413 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में स्मृति मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का शानदार नमूना पेश किया और सिर्फ 50 गेंदों में शतक पूरा किया।

उनकी पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे, उन्होंने 125 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाया। हालांकि टीम इंडिया यह मैच 43 रनों से हार गई। लेकिन मंधाना की पारी ने दर्शकों और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे बल्लेबाजों का दिल जीत लिया।

यह शतक महिला वनडे इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक रहा। सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अभी भी मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था।

विराट कोहली का भी तोड़ा रिकॉर्ड

इस धमाकेदार पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने विराट कोहली का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने साल 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में बनाया था।

यानी अब मंधाना पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास मुकाम पर ले जाती है।

सूजी बेट्स का रिकॉर्ड भी टूटा

मंधाना ने इस सीरीज में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह महिला वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 12 शतक दर्ज थे। मंधाना ने अपने वनडे करियर के 108वें मैच में बतौर ओपनर 13वां शतक जड़ा और इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गईं।

मंधाना की पारी पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया

मंधाना की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने जमकर उनकी तारीफ की। हरमनप्रीत कौर ने भी मैच के बाद कहा कि मंधाना का यह शतक आने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम को आत्मविश्वास देगा।

पुरुष क्रिकेटर्स में भी उनकी पारी की चर्चा खूब रही। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का पोस्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। फैंस ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को तेजी से शेयर किया और कहा कि महिला क्रिकेट को अब सही पहचान मिल रहा है।

वर्ल्ड कप में मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका

भारत में 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में मंधाना के पास एक और बड़ा मौका होगा। अभी उनके नाम 13 शतक हैं और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज़ मेग लैनिंग 15 शतक के साथ टॉप पर हैं। अगर मंधाना वर्ल्ड कप में दो या उससे ज्यादा शतक लगा देती हैं तो वह महिला वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।

वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी

खिलाड़ी का नामदेशबतौर ओपनर शतकों की संख्या
स्मृति मंधानाभारत13
सूजी बेट्सन्यूज़ीलैंड12
टैमी ब्योमोंटइंग्लैंड12
चार्लोट एडवर्ड्सइंग्लैंड9
लौरा वोल्वाडर्टसाउथ अफ्रीका9
हैली मैथ्यूजवेस्टइंडीज9

महिला वनडे में सबसे तेज़ शतक (खिलाड़ी द्वारा खेले गए गेंदों के हिसाब से)

गेंदों की संख्याखिलाड़ी का नामविरोधी टीमस्थान/साल
45मेग लैनिंगन्यूज़ीलैंड महिलानॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
50स्मृति मंधानाऑस्ट्रेलिया महिलादिल्ली, 2025
57करेन रोल्टनदक्षिण अफ्रीका महिलालिंकन, 2000
57बेथ मूनीभारत महिलादिल्ली, 2025
59सोफी डिवाइनआयरलैंड महिलाडबलिन, 2018
60चमारी अथापट्टून्यूज़ीलैंड महिलागॉल, 2023


ये भी पढ़े : 1 भी इंटरनेशनल मैच न खेलने पर मेहरबान हुई BCCI, सौंपने जा रही अध्यक्ष की जिम्मेदारी, खेले हैं टोटल 55 आईपीएल

Tagged:

smriti mandhana MAYANK AGARWAL IND W vs AUS W cricket news India W vs Australia W

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ हैं। वह आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती हैं और महिला वनडे और टी20 में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने महज़ 50 गेंदों में शतक लगाया। इस शतक के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में सबसे तेज़ वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा, उन्होंने महिला वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया।