4,4,4,4,4... दिलीप ट्रॉफी में आया मयंक अग्रवाल का तूफान, 1 ही मैच में बना दिए इतने रन कि रोहित-विराट को आ जाए शर्म

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat kohli - Rohit Sharma - Mayank Agarwal

भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। भारतीय टीम के लिए उन्हें आखिरी बार टेस्ट मैच पिछले साल खेलते हुए देखा गया था। लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसकी वजह भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है।

वहीं, इन दिनों मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) दलीप ट्रॉफी 2023 की साउथ ज़ोन का हिस्सा हैं। इस बीच नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने खूब धमाल मचाया। दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारियां खेल सभी को प्रभावित किया।

Mayank Agarwal ने खेली धमाकेदार पारी

Mayank Agarwal

इन दिनों भारत में दलीप ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है, जिसका हिस्सा कई नामचीन खिलाड़ी बने हुए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। इसमें वह साउथ ज़ोन की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, 5 जुलाई से शुरू हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी उम्दा बल्लेबाजी देखने को मिली। साउथ ज़ोन की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़ दर्शकों को प्रभावित किया।

Mayank Agarwal ने जड़ा अर्धशतक

Mayank Agarwal

बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल गया। जहां टॉस जीतकर हनुमा विहारी ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए नॉर्थ ज़ोन की टीम को बुलाया। खराब बल्लेबाजी के बाद टीम ने पहले पारी में 198 रन बनाए। जिसके जवाब में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहली पारी में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद दूसरे पारी में वह 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Mayank Agarwal की होगी टीम में वापसी?

Team India-Mayank Agarwal

दलीप ट्रॉफी 2023 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रदर्शन शानदार नजर आया है। उनके बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिली है। उन्होंने उन्होंने भले ही साउथ ज़ोन के लिए एक ही मुकाबला खेला है लेकिन इसमें उनका औसत 130 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके देखने को मिले।

मयंक अग्रवाल के इस प्रदर्शन के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी भारतीय टीम में वापसी होती है या नहीं! इसी के साथ बताते हुए चले कि मयंक अग्रवाल ने 21 टेस्ट मैच में 1488 रन और पांच वनडे में 86 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम चार शतक और दो दोहरे शतक हैं।

indian cricket team MAYANK AGARWAL Duleep Trophy 2023 bcci