भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा इसी महीने 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। भारत यहां सबसे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय की 18 सदस्यीय टीम को चुना जा चुका है, जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली है। मगर अब टीम मैनेजमेंट के सामने Mayank Agarwal के लिए अंतिम ग्यारह में जगह तलाशनी होगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इसके लिए सुझाव पेश किया है।
मयंक खेलते हैं शानदार शॉट
Team India के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मुंबई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 150 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मगर अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल हो गया है। लेकिन अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने मयंक के बारे में बात करते हुए 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' पर कहा,
''मयंक ने मुंबई टेस्ट में शानदार खेल दिखाया और दोनों पारियों में अच्छा खेले। अग्रवाल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ डिफेंसिव होकर खेले और जब उनके सामने स्पिनर आए तो उन्होंने अपना खेल बदला और आक्रामक रुख अपनाया। मयंक स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। मयंक स्पिन के खिलाफ ऐसी जगह शॉट खेलते हैं, जहां दूसरी टीम के कप्तान ज्यादातर फील्डिंग नहीं लगाते हैं।''
मध्य क्रम में खेल सकते हैं Mayank Agarwal
अब चूंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी हो चुकी है तो आकाश चोपड़ा का मानना है कि Mayank Agarwal को मध्य क्रम में फिट किया जा सकता है। उन्होंने कहा,
''मयंक जैसे खिलाड़ी के स्पिनरों के खिलाफ उनके कौशल को देखते हुए टीम उन्हें मिडिल ऑर्डर के लिए एक ऑप्शन के रूप में देखना शुरू कर सकती है, यदि टॉप ऑर्डर में कोई जगह नहीं बचती है। उसके पास स्पिन के खिलाफ एक शानदार खिलाड़ी बनने के लिए सब कुछ है, जो उन्हें हमेशा भारत में एक सफल खिलाड़ी बनाएगा। अगर वह अपने खेल को विकसित करना जारी रखते हैं, तो वह खुद को एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में लगातार पेश करते रहेंगे।''
साउथ अफ्रीका दौरे पर राहुल-रोहित करेंगे ओपनिंग
साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 9 दिन देरी से 26 दिसंबर से होगी। इस दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है। इसका मतलब सीधा है कि रोहित और राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे। हालांकि तीसरे ओपनर के तौर पर Mayank Agarwal को और चौथे ओपनर के रूप में शुभमन गिल को देखा जा रहा है।