IPL 2025: आईपीएल ने कई भारतीय खिलाड़ियों को रातों-रात सुपर स्टार बनाया है। ये खिलाड़ी इस लीग में खुद को साबित करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले हैं और मौजूदा समय में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है। अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस खिलाड़ी को 14 करोड़ की कीमत पर रिटेन किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
Mayank Yadav को 14 करोड़ी में रिटेन करेगी LSG
आईपीएल (IPL) के नए नियमों के मुताबिक सभी टीमें केवल 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। पहले रिटेंशन के लिए 18 करोड़ तो दूसरे रिटेंशन के लिए 14 करोड़ी की रमक तय की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माते तो लखनऊ की रिटेंशन लिस्ट में सबसे पहला नाम निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) का है। पूरन के लिए एलएसजी 18 करोड़ की रकम खर्च करने के लिए तैयार है। इसके बाद दूसरे रिटेंशन के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिटेन किया जा सकता है।
Mayank Yadav ने अपनी रफ्तार से किया था प्रभावित
एलएसजी भविष्य के लिए अपने तेज गेंदबाजी के पक्ष को मजबूत करने पर विचार कर रही है। इसके लिए मयंक यादव (Mayank Yadav) का नाम सबसे ऊपर है। मयंक पिछले सीजन में स्टार बनकर उभरे थे। इसके बाद हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना ड्रीम डेब्यू किया। माना जा रहा है कि लखनऊ की टीम 11 से 14 करोड़ तक की कीमत में मयंक को रिटेन कर सकती है। वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में एलएसजी के लिए 4 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए थे।
KL Rahul को रिलीज कर सकती है लखनऊ
मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल को रिलीज करके सभी को चौंका सकती है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि लखनऊ ने राहुल को रिलीज करने का पूरा बन लिया है। टीम मैनेजमेंट उनके आंकड़ों को से खुश नहीं है। यही कारण हैं उन्हें टीम से रिलीज किया जाना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, मेगा ऑक्शन में ये 2 टीमें लेने को तैयार