SRH vs RCB: मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल ने जानिए क्यों कहा वाशिंगटन सुंदर को सुपरस्टार

author-image
पाकस
New Update
RCB vs SRH, STAT REPORT: मैच में बने कुल 14 बड़े रिकार्ड्स, ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन

आईपीएल (IPL) में रोमांच का दौर शुरू हो चुका है. तीन बार फाइनल खेलने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आज इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मैच में कप्तान कोहली की अगुआई में बैंगलोर ने 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराया तो आज एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से मात दे दी. कप्तान कोहली ने इस जीत को टीम की जीत बताया है.

ग्लेन मैक्सवेल बोले बल्लेबाजों को मिलती है छूट

अपनी 59 रनों की पारी के लिए बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पुरस्कार मिलने के बाद मैक्सवेल ने टीम की तारीफ करते हुए कहा -

"इस बार आरसीबी की शुरुआत अच्छी हुई है. मुझे भी अच्छा मौका मिला है. मेरे खुलकर खेलने से  टीम के अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का समय और मौका मिल जाता है. समय के अनुसार मुझे स्तिथियों को समझने का मौका मिल रहा है साथ ही नए अनुभव भी मिल रहे हैं. मुझे कोहली का भी अच्छा साथ मिल रहा है. इन सभी का साथ होने से सब अच्छा हो रहा है. मेरी यह चौथी टीम है और मुझ पर अच्छे प्रदर्शन का भी दबाव है. मैं जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करना चाहता हूं, लेकिन वाशिंगटन सुन्दर एक सुपरस्टार खिलाड़ी है."

पिछले 5 साल में पहला अर्धशतक

glenn

आईपीएल का संस्करण ना सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खुशियों भरा है. बल्कि टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के लिए भी अच्छा है. टीम ने जहां लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. वहीं आईपीएल में 5 सालों बाद ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक निकला. इससे पहले 2016 में उनके बल्ले से पचासा निकला था. उस साल उनका उच्चतम स्कोर 68 था. मैक्सवेल ने अभी तक अपने 84 मैचों में सिर्फ 7 ही अर्धशतक लगाये हैं.

लगातार दूसरा मैच रहा लो स्कोरिंग

mi and rcb

कल मुंबई और कोलकाता के बीच खेला गया सीजन का पांचवां और आज हैदराबाद व बैंगलोर के बीच खेला गया छठा मैच, दोनों ही लो स्कोरिंग रहा. और तो और कम स्कोर का बचाव करते हुए दोनों ही टीमों ने बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को शिकस्त दे दी. कल जहां मुंबई ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए और कोलकाता को 142 पर रोक कर 10 रन से मात दे दी. तो वहीं आज बैंगलोर ने अपने 149 रनों को सफलतापूर्वक बचाते हुए हैदराबाद को 6 रन से शिकस्त दी.

सनराइजर्स हैदराबाद ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021