VIDEO: बल्ला और हेलमेट फेंका, पैड को तोड़ डाला, Out होने के बाद भड़के मैथ्यू वेड ने ऐसे उतारा गुस्सा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Matthew Wade wicket vs RCB-IPL 2022

Matthew Wade: आईपीएल 2022 का 67वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टडियम में 19 मई गुरुवार को खेला जा रहा है. जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.

हालांकि जीटी की शुरुआत इस मैच में ज़्यादा खास नहीं रही. टीम ने पॉवरप्ले में ही अपने 2 विकेट खो दिए. इसी कड़ी में जब गुजरात के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आउट हुए तो उनका रिएक्शन देखने वाला था. वह खराब अंपायरिंग की वजह से काफी ना खुश नज़र आ रहे थे.

Matthew Wade ने OUT होने के बाद ड्रेसिंग रूम में खोया आपा

दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी का छठा ओवर ग्लेन मैक्सवेल डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छे टच में नज़र आ रहे ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) स्वीप शॉट मारना चाहते थे. लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधा आके उनके पैड्स पर लग गई. जिसके बाद आरसीबी ने ज़ोरदार अपील की और वेड को आउट करार दे दिया गया.

हालांकि वेड काफी ज़्यादा कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे थे कि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई गई है. लेकिन डीआरएस में ऐसा देखने को नहीं मिला, और ऐसा देखा गया की गेंद सीधा उनके पैड्स पर जाकर लगी. जिसके चलते डीआरएस के बाद भी वेड आउट ही रहे. अंपायर के इस फैसले से वेड काफी ज़्यादा गुस्से में नज़र आए. क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा था कि वह नोट आउट थे. जब 16 रन बनाकर मैथ्यू वेड मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके चेहरे पर निराशा साफ़ ज़ाहिर हो रही थी, वह कुछ ना कुछ कहते हुए नज़र आ रहे थे.

लेकिन जब तक वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया था. वह गुस्से में लाल-पीले होते हुए नज़र आ रहे थे. ऐसे में ड्रेसिंग रूम में घुसने के बाद सबसे पहले वेड ने अपना हेलमेट ज़ोर से फेंका और उसके बाद अपने बल्ले को 2-3 बार उन्होंने वहां रखे दूसरे बैट्स में दे मारा. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है,

IPL 2022 Matthew Wade GT vs RCB 2022