Matthew Wade: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कंगारुओं ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान को 169 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए एशियाई टीम महज़ 4 रनों से चूक गई. वहीं एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है.
Matthew Wade ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अफगानिस्तान के खिलाफ स्टैंड इन कप्तान मैथ्यू वेड ने महज़ 4 रनों से मुकाबला जीतने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने स्टार खिलाड़ी मार्क्स स्टोइनिस को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल, जब स्टोइनिस आखिरी ओवर डाल रहे थे तो वह थोड़ा घबराए हुए थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें मार्क्स पर पूरा भरोस नहीं था. मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा कि,
"हमने स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया, आखिरी ओवर फेंकने के लिए ऑलराउंडर का होना काफी नर्वस है. मैंने उसे आईपीएल में खेला और मैंने उसे 3-4 बार ऐसा करते देखा है. लेकिन किसी भी पॉइंट पर पूरी तरह से निश्चित महसूस नहीं किया."
"हम अपसेट की उम्मीद करेंगे"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ 7 अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. यह ऑस्ट्रेलिया का सुपर 12 स्टेज में आखिरी मुकाबला था. वहीं इंग्लैंड इस समय 5 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है और उनका एक मुकाबला अभी श्रीलंका के साथ बाकी है. जोकि 5 नवंबर यानि कल खेला जाएगा.
ऐसे में अगर इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया तो वह बेहतर नेट रन रेट के चलते 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. वहीं अगर श्रीलंका ने इंग्लैंड को मात दी तो ऑस्ट्रेलिया शेष 4 में अपनी जगह बना लेगा. ऐसे में इस पूरे समीकरण पर मैथ्यू वेड ने कहा कि वह चाहते हैं श्रीलंका, इंग्लैंड को हरा दे जिसके चलते वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाए. वेड (Matthew Wade) ने कहा कि,
"हम आज रात यहां रुकेंगे और कल का खेल देखेंगे, हम अपसेट की उम्मीद (श्रीलंका का इंग्लैंड को हराना) करेंगे. हमने शुरुआत से ही खुद को इस स्थिति में रखा है, हम इस टूर्नामेंट में धीमे रहे हैं और उम्मीद है कि इससे हमें कोई नुकसान नहीं होगा. डेविड आज चयन के बहुत करीब थे और हमें बहुत उम्मीद है कि अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचे तो वे <डेविड और फिंच> फिट हो जाएंगे और खेलेंगे."