भारत की B टीम से लगातार दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने छुपाया मुंह, तो कोच को देनी पड़ी सफाई

Published - 26 Nov 2023, 06:17 PM

भारत की B टीम से लगातार दूसरी हार के बाद Matthew Wade ने छुपाया मुंह, तो कोच को देनी पड़ी सफाई

Matthew Wade: ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की कप्तानी में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20I में 44 रनों से करारी शिकस्त से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. वहीं इस विशाल का स्कोर पिछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन बना सकीं और भारत ने इस मैच को 44 रनों से मैच जीत लिया, इस मैच मिली हार मैथ्यू वेड पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए नहीं आए उनकी जगह कोच आंद्रे बोरोवेक (Andre Borovec) ने सफाई पेश की.

Matthew Wade ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं लिया हिस्सा

Matthew Wade
Matthew Wade

ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने आना था. लेकिन वह नहीं आए उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कोच आंद्रे बोरोवेक (Andre Borovec) आए हैं. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा,

Andre Borovec

यदि आप गेंदबाजी को देखें, तो प्रदर्शन करने के लिए अच्छी लाइन थी, हम पहले 5-6 ओवरों में बढ़त नहीं बना पाये. इन स्थितियों में योजनाएँ और इरादे मौजूद होने चाहिए लेकिन आपको बहुत कुछ चूकने की ज़रूरत नहीं है. हम (कोच) इसे बना रहे हैं''

मैथ्यू वेड ने नाबाद बनाए 45 रन

Matthew Wade

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की बात करें तो वह आज कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने साधारण रणनीतियों से भारतीय बल्लेबाजों को खूब रन बनाने का मौका दिया. वहीं बल्लेबाजी की बात करें को वेड ने नाबाद रहते हुए 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्कें भी देखने को मिले. लेकिन अंत में मैथ्यू वेड अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप की हार से हुई बेइज्जती से बचने के लिए रोहित शर्मा ने खेला गंदा खेल! पत्नी ऋतिका ने भी जमकर दिया साथ

Tagged:

IND vs AUS 2023 ind vs aus 2nd T20I Matthew Wade
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.