सिर्फ बेंच पर बैठ कर IPL 2024 का पूरा सीज़न बिता देंगे यह 3 विदेशी खिलाड़ी, अपने देश के माने जाते हैं सुपरस्टार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Matthew Wade, Mohammad Nabi and Keshav Maharaj will not get a chance in playing eleven in IPL 2024, due to this reason

IPL 2024: दुनिया की सबसे मंहगी फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से हो चुका है. स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में आए दिन कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं, जिसमें लोकल खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.

हालांकि कुछ ऐसे भी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब तक आईपीएल 2024 (IPL 2024)में एक भी मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी अपने देश के स्टार भी माने जाते हैं. इस लेख में हम करने जा रहे हैं तीन विदेशी खिलाड़ी के बारे में जिन्हें आईपीएल 2024 में अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में ये खिलाड़ी बेंच पर बैठ कर ही पूरा सीज़न गुज़ार देंगे.

मोहम्मद नबी

  • आईपीएल में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले मोहम्मद नबी को आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में मुंबई इंडियंस ने अपने दल का हिस्सा बनाया था.
  • लेकिन अब तक खेले गए 3 मुकाबले में नबी को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल पाया है. मुंबई के पास पहले से ही हार्दिक पंड्या जैसा दिग्गज ऑलराउंडर मौजूद है.
  • ऐसे में नबी को अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. आने वाले मैचों में भी उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में बनती हउई नहीं दिख रही है. इस वजह से उन्हें बेंच पर बैठकर ही पूरा सीज़न गुज़ारना पड़ सकता है.
  • नबी ने 17 आईपीएल मैच में 180 रन बनाने के साथ-साथ 13 विकेट भी लिए हैं.

केशव महाराज

  • राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के फिरकी गेंदबाज़ केशव महाराज को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच सीजन प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. इससे पहले वो एलएसजी के साथ ट्रैवल कर रहे थे.
  • हालांकि महाराज को अब तक खेले गए 3 मैच में मौका नहीं मिल पाया है. रॉयल्स के खेमे में पहले से ही आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं.
  • इनकी मौजूदगी में महाराज का अंतिम एकादश में शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है. वहीं महाराज को दूसरी ओर आईपीएल खेलने का अनुभव भी नहीं है.
  • लेकिन वे अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 50 टेस्ट मैच में 158 विकेट अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा 44 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 55 विकेट दर्ज किए हैं, जबकि 27 टी-20 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया है.

मैथ्यू वेड

  • ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम में अभी तक उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है.
  • माना जा रहा है कि साहा की जगह पर उन्हें इस सीज़न मौका मिलना मुश्किल होगा. मैथ्यू वेड ने गुजरात के लिए साल 2022 में भी भाग लिया था. लेकिन वे खास कमाल नहीं कर पाए थे.
  • उन्होंने 10 मैच में 15.70 की औसत के साथ 179 रनों बनाए थे. वहीं उन्होंने अब तक 85 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 26.70 की औसत के साथ 1175 रनों को अपने नाम किया है.
  • ऐसे में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है और जीटी ने पहले से अपने ओपनर फिक्स कर रखे हैं, उसे देखते हुए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह दूर-दूर तक बनती हुई नहीं दिख रही है.
  • इसके चलते पूरे सीजन उन्हें बेंच पर ही बैठे बैठे गुजारना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन

mathew wade mohammad nabi Keshav Maharaj IPL 2024