IPL 2022: मैथ्यू वेड पर बुरी तरह भड़की BCCI, ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करने वाले मामले पर लिया एक्शन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Matthew wade reprimanded for breaching the ipl code of conduct in 67 IPL 2022

आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को बीसीसीआई ने उनकी हरकत पर कड़ी फटकार लगाई है. बीते गुरूवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए 67वें मैच में आउट होने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद काफी तोड़फोड़ की. जो IPL की आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मुकाबले में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया था. इस फैसले से वो काफी नाराज थे और उनकी ये नाराजगी ड्रेसिंग रूम में भी देखने को मिली.

आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए वेड

Matthew Wade violates IPL code of conduct

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी करार दिया गया है. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है. 19 मई को आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करे उतरे वेड ने शानदार शुरूआत की थी. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की पारी खेली थी. लेकिन मैक्सवेल के सामने उनकी एक भी नहीं चली और उन्हें एलबीडब्ल्यू होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

क्या था LBW से जुड़ा पूरा मामला

Matthew Wade LBW

दरअसल ये पूरा मामला गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान का है जब RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल छठा ओवर लेकर आए. इसी ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्वीप लगाने की कोशिश की. लेकिन, गेंद बल्ले का मामूली सा किनारा लेकर पैड पर लगी और ऑन साइड की ओर चली गई. जिसके बाद मैथ्यू वेड रन चुराने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन, ग्लेन मैक्सवेल ने आउट की अपील कर दी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.

हालांकि इस दौरान बिना देरी किए Matthew Wade ने डीआरएस की मांग की. उन्हें पूरा यकीन था कि पैड पर गेंद लगने से पहले बल्ले पर लगी है. वहीं रिव्यू में थर्ड अंपायर ने फुटेज में देखा कि बैट और बॉल का संपर्क हुआ है. लेकिन अल्ट्राएज में देखा तो उसमें किसी भी तरह की बल्ले से हरकत नहीं थी. इसलिए अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस फैसले पर आग बबूला हो उठे. मैदान से बाहर जाते समय उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था.

IPL 2022 Matthew Wade RCB vs GT 67 IPL 2022