भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी शानदार रहे। इन्हीं में से एक मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए इन दिनों गजब का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त वो अपने करियर के चरम पर हैं। मैथ्यू एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पिछले 318 दिनों में महज एक ही बार आउट हुए हैं।
Matthew Wade पिछले 318 दिनों में एक ही बार हुए हैं आउट
साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का टी20 इंटनरेशनल में इन दिनों बेहद ही शानदार प्रदर्शन नजर आ रहा है। वे टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित कर रहे हैं। 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले के बाद से मैथ्यू महज एक ही बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में आउट हुए हैं। पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से लेकर अब तक यह बल्लेबाज एक ही बार पवेलियन लौटा है। इस दौरान उन्होंने कंगारू टीम के लिए 8 पारियां खेली है। इन पारियों में उनके बल्ले से 178.12 के स्ट्राइक रेट से 228 रन देखने को मिले हैं।
भारत के खिलाफ भी शानदार नजर आए हैं Matthew Wade
भारत के खिलाफ भी मैथ्यू का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में दो बार बल्लेबाजी की है और दोनों ही पारियों में वे नाबाद रहे हैं। सीरीज के खेले गए अब तक के दो मुकाबलों में मैथ्यू ने 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 214.63 का रहा है। उन्होंने अपनी पारी में टीम कए लिए ढेर सारे छक्के-चौके बरसाए हैं।
वेड और ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ सीरीज का अपना आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 सितंबर को खेलना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होने वाला है। इस मैच की हार-जीत ही सीरीज का विजेता तय करेगी। हालांकि वेड की मौजूदा फॉर्म को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि वह इस निर्णायक मुकाबले में भारत की जीत की राह का कांटा साबित हो सकते हैं।