AUS vs NZ: Matthew Wade की तारीफ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा बयान, फाइनल से पहले कही ये बड़ी बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
AUS vs NZ: Matthew Wade की तारीफ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा बयान, फाइनल से पहले कही ये बड़ी बात

ICC T20 World cup 2021 के दुसरे सेमीफाइनल (AUS vs PAK) में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) अपनी टीम के लिए एक पालनहार बन कर उभरे. पाकिस्तान के द्वारा खड़े किये गए 176 रनों के स्कोर के जवाब में एक समय 96 रनों पर 5 विकेट गवां कर मुश्किल में फस चुकी ऑस्ट्रेलिया को वेड ने स्टोइनिस के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए नाबाद 81 रनों की साझेदारी कर 5 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी.

उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aron Finch) का मानना है कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के क्रम में ऊपर आने की संभावना है ताकि वह अपनी बल्लेबाजी क्षमताओं का पूरी तरह से एहसास कर सकें।

Matthew Wade के कमाल से फाइनल में पहुंची थी ऑस्ट्रेलिया

Matthew Wade

पाकिस्तान के खिलाफ दुसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने केवल 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 11 सालों के बाद टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने पारी के 19वे ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के अंतिम 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाए. अब फाइनल मुकाबलें (AUS vs NZ)से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aron Finch) ने वेड (Matthew Wade) शानदार पारी की सराहना करते हुए कहा,

वेड हमारे बल्लेबाजी क्रम में एक ऐसे बल्लेबाज है, जिनका हम किसी भी पोजीशन पर फायदा उठा सकते है. हमने उन्हें ओपनिंग में बल्लेबाजी करते देखा है. वो नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर चुके है और अब वह सात पर नीचे है। वह हमारी टीम के लिए बड़ी मात्रा में लचीलापन प्रदान करता है.

इंग्लैंड से मिली हार से निराश थे लड़के

Matthew Wade

ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के हाथो मिली हार के बारे में बात करते हुए फिंच ने बताया कि, इंग्लैंड से मिली हार से टीम के खिलाड़ी काफी निराश थे. हालाँकि बांग्लादेश के खिलाफ हुए अगले मुकाबलें के लिए मिले कुछ दिनों के समय ने लड़को को इससे उबरने का अच्छा मौका दिया. फाइनल मुकाबलें से अहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से हम बिलकुल निराश थे। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन कुछ दिनों की छुट्टी ने हमे इससे वापस आने का मौका दिया और हम सब ने साथ मिलकर कठिन मेहनत करके आज यहाँ तक पहुंचे है ।

हम खेल के इस प्रारूप में समझते हैं कि जब आप एक महान विपक्षी के खिलाफ होते हैं तो वे आपको खेल में आने के लिए हमेशा बड़े अवसर नहीं देते हैं, और चाहे वह बल्ला हो या गेंद, आपको वास्तव में एक छोटी सी बढ़त ढूंढनी होगी. मुझे लगता है कि हर टीम इसे समान रूप से खेलती है, इसलिए हमने बस यही दोहराया कि हम इसके बारे में कैसे जाना चाहते हैं और इस तरह से खेलना चाहते हैं.

aron Finch ICC T20 World Cup 2021 aus vs nz Shaheen Afridi AUS vs PAK Matthew Wade