''सीरीज जीतने नहीं देंगे'' पहली जीत के बाद हवा में उड़े मैथ्यू वेड, अगले 2 मुकाबलों को लेकर भारत को चेताया

Published - 28 Nov 2023, 06:19 PM

"सीरीज जीतने नहीं देंगे" पहली जीत के बाद हवा में उड़े Matthew Wade, अगले 2 मुकाबलों को लेकर भारत को...

Matthew Wade: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाएं. वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल के शतक के बूते 5 विकेट शेष रहते आखिरी विकेट पर जीत मिली. इस मैच मिली जीत के बाद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने मैक्सवेल की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के Matthew Wade ने दिया बड़ा बयान

Matthew Wade

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को लगातार शुरुआत के 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. मगर तीसरे मुकाबले में कंगारुओं ने वापसी करते हुए भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा,

"आपको इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. यह कठिन कार्य था। केन (रिचर्डसन) की चोट के कारण काम में रुकावट आई और उन्हें आखिरी ओवर में मैक्सी को गेंदबाजी करनी पड़ी. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, अपने 100वें टी20I में 100 रन बनाए. यह नहीं कहूंगा कि मैं आश्वस्त था.19वें ओवर के बाद लगा कि हम 190 रन पर खेल रहे हैं, लेकिन आखिरी ओवर 30 रन पर चला गया.

रिचर्डसन को चोट लग गई, इसलिए मैं एक ओवर कम कर पाया.अंत में सभी अच्छे मजे में थे, अगर मैक्सी ने उस ओवर में 30 रन नहीं बनाए होते तो शायद उसे 100 रन भी नहीं मिलते.लड़के अच्छे मूड में हैं, उम्मीद है कि हम अगले गेम में एक और खिलाड़ी को पछाड़ सकेंगे और इसे आखिरी गेम तक ले जा सकेंगे."

मैक्सवेल ने भारत से छिना मैच

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. क्योंकि उन्होंने नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर भारत को हारने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले उन्होंने ऐसी ही पारी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी.

बता दें कि मैक्सवेल का यह चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक है. इसके साथ ही मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़े: मुकेश कुमार ने शादी में काटा बवाल, अपनी दुल्हन के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस, VIDEO वायरल

Tagged:

ind vs aus Matthew Wade Glenn Maxwell
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर