बिग बैश लीग 2022-23 में 31 दिसंबर को सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) जमकर धमाल मचाया। वेड ने 233.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजो की जमकर धुनाई की। इस दौरान उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर का सबसे तेज अर्धशतकीय पारी भी खेल डाली। वेड ने मैदान पर आते ही छक्के चौको की बरसात कर विपक्षी गेंदबजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।
BBL में Matthew Wade ने मचाया धमाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/304675735c9830442d725519717dfec0998746aff62de92d4b4c73e36da22233.jpg)
सिडनी थंडर और होबार्ट के बीच खेले गए मुकाबले में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने विकेट पर आते ही बड़े शॉट्स खेलना जारी रखा। शॉर्ट के आउट होने के बाद मैदान पर आए वेड ने पारी को धीमा होने नहीं दिया उन्होंने गेंदबाजो पर प्रहार करना जारी रखा। इस दौरान उन्होंने अपने 51 रन महज 19 गेंदो में पूरे किए। वेड बीबीएल के इतिहास में होबार्ट की तरफ से सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी में मैथ्यू वेड ने डगेट के ओवर में 3 लगातार छक्के लगाकर सभी को चौका कर रख दिया।
वेड ने अपनी पारी में कुल 30 गेंदो का सामना करते हुए 223.33 के लजवाब स्ट्राइक रेट से 67 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके शामिल रहे है। हालांकि इस दौरान वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम को जीत नही दिला सके। उनकी टीम को 62 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।
सिडनी थंडर ने रखा 229 रनों का पहाड़ लक्ष्य
![Adelaide Strikers lose out to Wade as Hobart Hurricanes win BBL run fest]()
होबार्ट हरिकेंस के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। थंडर की तरफ से सलामी बल्लेबाज हेल्स और गिल्क्स ने शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, गिल्क्स एक खराब शॉट खेलने के चक्कर में नेथन एलिस का शिकार बन गए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रूसो भी 18 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओलिवर डेविस ने हाबार्ट के गेंदबाजो की जमकर धुनाई करना शुरू कर दिया। उन्होंने महज 32 गेंदो का सामना करते हुए 65 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 गगनचुंबी छक्के और 5 ही चौके शामिल रहे। इसके बाद हेल्स ने पारी को धीमा नहीं होने दिया। उन्होंने 45 गेंदो का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 आसमानी छक्के जडे।
थंडर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में होबार्ट के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की टीम महज 17 ओवरो में 166 रनों पर ही सिमट गई। होबार्ट की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन मैथ्यू वेड ने बनाए। सिडनी ने यह मुकाबला 62 रनों से जीता।