जायसवाल के साथ विराट करेंगे ओपन, तो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे सूर्या, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा होगा भारत को टॉप ऑर्डर

Published - 11 May 2024, 10:32 AM

matthew-hayden-wants-virat-kohli-and-yashasvi-jaiswal-to-open-for-india-in-t20-world-cup-2024

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. 15 सदस्यीय स्कवॉड में आधिकारिक रुप से 2 ओपनर, 2 मध्यक्रम बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर्स, 2 विशेषज्ञ स्पिनर, 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है.

टीम के चयन के समय इस बात का ख्याल भी रखा गया था कि कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा. इसके बावजूद विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की प्लेइंग XI कैसी होगी. खासकर टॉप ऑर्डर में कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर खेलेगा. इसको लेकर संशय बरकरार है. इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम को प्लेइंग XI से जुड़ी सलाह दी है.

यशस्वी जायसवाल के साथ विराट करें पारी की शुरुआत

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पर बड़ा बयान दिया है.
  • हेडन ने कहा है कि विश्व कप में टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) को पारी की शुरुआत के लिए भेजना चाहिए. ये दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
  • जायसवाल जहां पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर अटैक करते हैं जबकि विराट में पारी को संवारने के साथ ही तेज खेलने की क्षमता भी है. बता दें कि हेडन की यह आईपीएल 2024 को देखते हुए है.
  • आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और औरेंज कैप होल्डर हैं.
  • विराट ने 12 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 634 रन बनाए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 11 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 320 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन के बाद इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, IPL 2024 में हुए फ्लॉप, यही रहा हाल तो भारत की हार तय!

सूर्या और रोहित इस नंबर पर खेलें

  • मैथ्यू हेडन ने कहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा को आना चाहिए. सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर खेल सकते हैं और 4 नंबर भी खेल सकते हैं.
  • वे हाल के वर्षों में भारतीय टीम और आईपीएल में इन्हीं नंबरों पर खेलते रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा शायद ही चौथे नंबर पर फिट हो पाएं.
  • रोहित पिछले 10-11 साल से हर तरह की क्रिकेट और फॉर्मेट में ओपनिंग करते आ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी का जो स्टाइल है वो भी ओपनिंग को ही सूट करता है.
  • ऐसे में हेडन द्वारा चौथे नंबर पर रोहित को भेजने की सलाह का कोई औचित्य नहीं है. बतौर ओपनर रोहित कितने खतरनाक और उपयोगी हो सकते हैं ये उन्होंने विश्व कप 2023 में दिखा दिया है.
  • भारत के लिए 151 टी 20 में 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए रोहित 3974 रन बना चुके हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय स्कवॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: मुंबई में बेइज्जत होने के बाद भी रोहित शर्मा नहीं गिरा मनोबल, किसी भी हाल में MI छोड़ने को नहीं राजी, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

Virat Kohli Matthew Hayden Rohit Sharma Suryakumar Yadav yashasvi jaiswal team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.