T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. 15 सदस्यीय स्कवॉड में आधिकारिक रुप से 2 ओपनर, 2 मध्यक्रम बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर्स, 2 विशेषज्ञ स्पिनर, 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है.
टीम के चयन के समय इस बात का ख्याल भी रखा गया था कि कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा. इसके बावजूद विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की प्लेइंग XI कैसी होगी. खासकर टॉप ऑर्डर में कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर खेलेगा. इसको लेकर संशय बरकरार है. इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम को प्लेइंग XI से जुड़ी सलाह दी है.
यशस्वी जायसवाल के साथ विराट करें पारी की शुरुआत
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पर बड़ा बयान दिया है.
- हेडन ने कहा है कि विश्व कप में टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) को पारी की शुरुआत के लिए भेजना चाहिए. ये दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
- जायसवाल जहां पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर अटैक करते हैं जबकि विराट में पारी को संवारने के साथ ही तेज खेलने की क्षमता भी है. बता दें कि हेडन की यह आईपीएल 2024 को देखते हुए है.
- आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और औरेंज कैप होल्डर हैं.
- विराट ने 12 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 634 रन बनाए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 11 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 320 रन बनाए हैं.
Matthew Hayden Said “I would be happy if India open with Virat and Jaiswal. You can keep Suryakumar Yadav at the no.3 slot and Rohit coming in next in the order (at no.4)”
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) May 11, 2024
-Star
pic.twitter.com/sNHrysYtt0
सूर्या और रोहित इस नंबर पर खेलें
- मैथ्यू हेडन ने कहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा को आना चाहिए. सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर खेल सकते हैं और 4 नंबर भी खेल सकते हैं.
- वे हाल के वर्षों में भारतीय टीम और आईपीएल में इन्हीं नंबरों पर खेलते रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा शायद ही चौथे नंबर पर फिट हो पाएं.
- रोहित पिछले 10-11 साल से हर तरह की क्रिकेट और फॉर्मेट में ओपनिंग करते आ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी का जो स्टाइल है वो भी ओपनिंग को ही सूट करता है.
- ऐसे में हेडन द्वारा चौथे नंबर पर रोहित को भेजने की सलाह का कोई औचित्य नहीं है. बतौर ओपनर रोहित कितने खतरनाक और उपयोगी हो सकते हैं ये उन्होंने विश्व कप 2023 में दिखा दिया है.
- भारत के लिए 151 टी 20 में 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए रोहित 3974 रन बना चुके हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय स्कवॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.