वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ODI के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी को स्क्वॉड में दी जगह

Published - 28 Aug 2023, 12:40 PM

matthew hayden picked team india squad for world cup 2023 Gave place to Suryakumar yadav

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल बजने जा रहा है. ICC के इस महाटूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार नजर आ रही है. भारतीय पिचों पर यह विश्व कप सभी टीमों के लिए काफी चुनौतिपूर्ण रहने वाला है. बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीमों को 5 सिंतबर तक अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हर हाल में करना होगा. रिपोर्ट के मुताबित BCCI 5 सिंतबर को ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. उन्होंने इस टीम में ODI के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी को शामिल किया है.

World Cup 2023 के लिए मैथ्यू हेडन ने चुनी टीम इंडिया

Matthew Hayde
Matthew Hayde

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कप्तान की जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा है. जबकि शुभमन गिल को उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में टीम रखा है. विराट कोहली को भी टीम जगह मिली है.

दिलचस्प बात यह कि मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में संजू सैमसन को भी चुना है. उनका यह चुनाव वाकई काफी हैरान कर देने वाला है. हालांकि उनके इस फैंसले संजू के फैंस काफी खुश होंगे. जिन खिलाड़ियों वर्ल्ड कप में वापसी हुई उसमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हेडन ने शार्दुल ठाकुर, औअक्षर पटेल को भी स्क्वाड में रखा है.

ODI में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों एकदिवसीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उसके बावजूद भी मैथ्यू हेंडन (Matthew Hayden) ने भारतीय टीम में शामिल किया है. अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं.

सूर्या के बल्ले से 19, 34, 35 रन आए हैं. जबकि टी20 सीरीज में 21 और 1 रन की पारी खेली. बता दें कि सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 24 की खराब औसत से 511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 64 रनों की पारी निकली. उनके ये आंकड़े विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में चुने जाने की इजाजत नहीं देते हैं. उनकी जगह किसी इनफॉर्म बल्लेबाज को मौका दिया जाना चाहिए.

मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहमम्द सिराज और हार्दिक पांड्या.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, 5 अक्टूबर नहीं अब इस तारीख से होगी शुरुआत

Tagged:

indian cricket team team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav Matthew Hayden
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर