संजू-सिराज और चहल बाहर, तो शिवम दुबे-पंत को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान
Published - 03 Jun 2024, 12:20 PM

टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इस मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. लेकिन, भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी. इसके लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. किस खिलाड़ी को कौन सी भूमिका मिलेगी और क्या कुछ बदलाव हो सकते हैं? इस तरह के तमाम सवाल भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को लेकर फैंस के मन में चल रहे हैं. इस बीच एक पूर्व खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम की बेस्ट ग्यारह को चुन लिया हैं. आइए जानते हैं किन प्लेयर्स को मिली जगह ?
T20 World Cup 2024: हैडन ने चुनी भारत की प्लेइंंग-11
- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हैडन (Matthew Hayden) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया.
- उन्होंने सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा को नहीं बल्कि विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को चुना है. वह इन दोनों प्लेयर्स को ओपनिंग में देखना चाहते हैं.
- तीसरे नंबर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चुना है जो कंडीशन के हिसाब से अपने खेल को आगे बढ़ा सकते हैं.
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा को मध्य क्रम में दी तरजीह
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैथ्यू हैडन सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं बल्कि मध्य क्रम में चुना है. रोहित पुरानी गेंद को अच्छी तरह से खेलते हैं.
- यह वजह रही होगी कि उन्होंने रोहित को मध्य क्रम में रखा. जबकि लंबे समय के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत को 5वें स्थान पर जगह दी है.
इन 3 घातक ऑलराउंडर्स को किया शामिल
- भारतीय टीम में ऑल राउंडर्स की भरमार है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने T20 World Cup 2024 की प्लेइंग-11 में एक नहीं बल्कि 3 आल राउडर्स को शामिल किया है.
- हैडन ने शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को मौका दिया है. ये तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में करिश्मा करने का माद्दा रखते हैं.
इन 3 प्लेयर्स को नहीं दी एकादश में जगह
- हैडन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया है. उनके इस फैसले के बाद सब हैरत में है.
- इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को भी नहीं चुना. उनकी जगह कुलदीप यादव पर भरोसा दिखाया है.
- तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप और बुमराह को महत्व दिया है.
मैथ्यू हैडन ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI: विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
Tagged:
T20 World Cup 2024 Matthew Hayden indian cricket team Rohit Sharma