पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस टूर्नामेंट के बाद टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए नजर आएगी। पिछले साल 2021 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी, लेकिन वहां उसको ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम इस साल किसी भी हालत में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी। पाकिस्तान बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के मेंटर की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को सौंपी है।
Matthew Hayden को PCB ने नियुक्त किया पाकिस्तान टीम का मेंटर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का मेंटर घोषित किया है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तानी बोर्ड ने दी है। साथ ही पूर्व बल्लेबाज ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस बात की पुष्टि करते हुए मैथ्यू ने कहा,
"मैं दुबारा पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं और उनके साथ जुड़ने का इन्तजार नहीं कर पा रहा। मैंने देखा है कि पाकिस्तान एशिया कप में कितना शानदार प्रदर्शन कर रहा है। खास तौर पर रविवार को उसकी भारत पर जीत। मुझे लगता है कि इस पाकिस्तानी टीम में जरूर कुछ बात है और यह ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया करेगी। वहां की परिस्थितियां भी उसके अनुकूल रहेंगी। मुझे यकीन है कि जैसा प्रदर्शन उसने पिछले साल यूएई में किया था। ठीक वैसा ही प्रदर्शन वे ऑस्ट्रेलिया में भी दोहराएंगे।"
पहले भी पाकिस्तान के साथ जुड़ चुके हैं Matthew Hayden
जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ रहे हैं। वह पहले भी पाकिस्तान के लिए काम करते हुए नजर आ चुके हैं। उनका टीम के साथ यह दूसरा कार्यकाल होगा। वह पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे। तब पाकिस्तानी टीम सुपर 10 लीग मैचों में भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।