IND vs PAK: PAKISTAN के मेंटॉर मैथ्यू हेडन ने बताया भारत के किन 2 खिलाड़ियों हैं उनकी टीम को खतरा

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs PAK: PAKISTAN के मेंटॉर मैथ्यू हेडन ने बताया भारत के किन 2 खिलाड़ियों हैं उनकी टीम को खतरा

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) की शुरुआत हो चुकी है. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच में मुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाली मुकाबलें का क्रिकेट फैन्स काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण ये दोनों टीमें केवल आईसीसी (ICC) के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेल पाती है. अब इस (IND vs PAK) मुकाबलें से पहले पाकिस्तान टीम के बैटिंग कंसल्टेंट मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने एक बड़ा बयान दिया है.

बाबर आजम को टारगेट करेगी भारतीय टीम :मैथ्यू हेडन

IND vs PAK

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और पाकिस्तान team के बैटिंग कंसल्टेंट मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबलें को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा,

कोई भी एक टीम आसानी से जीतकर मैच खत्म नहीं कर सकती. यह कुत्तों की लड़ाई जैसा है. इस मैच में गलती करने की गुंजाइश बेहद कम है. ऐसे में कप्तानी का रोल अहम हो जाता है. बाबर (Babar Azam) एक अच्छे कप्तान हैं और उनमें पूरी क्षमता है. बल्लेबाजी में भी वह शानदार खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया उन्हें ही टारगेट करेगी.

IND vs PAK मुकाबलें में पाकिस्तान के पास है इतिहास बनाने का मौका

IND vs PAK

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर हेडन (Matthew Hayden) ने कहा

इन दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता बहुत पुरानी है. इस मैच में दबाव होना जाहिर है. जब कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेलता है, तो उस पर भी दबाव होता है. हालांकि, यह दबाव तभी है, जब आप खुद पर उसे हावी होने देते हो. अच्छी तैयारी, अनुभव और जिद्द से आप इसे खत्म कर सकते हैं. भारत के खिलाफ मैच को जीतकर पाकिस्तान के पास इतिहास बनाने का मौका है.

केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा 

IND vs PAK

वर्षों से भारतीय क्रिकेट को बहुत करीब से देखने के बाद, हेडन (Matthew Hayden) का मानना ​​​​है कि केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत Rishabh Pant) मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैंने लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होंगे. मैंने उनका संघर्ष और छोटे प्रारूप में दबदबा देखा है. मैंने रिषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाजी आक्रमण की धुनाई करते हैं.

पाकिस्तान की टीम ने T20 world cup के वॉर्म अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को पराजित किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन अंतिम ओवर में पराजय का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने बैटिंग और गेंदबाजी दोनों अच्छी दिखाई है.

kl rahul babar azam rishabh pant ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK Matthew Hayden