"अब हम भारत से भिड़ना चाहते हैं", जीत के बाद पाक कोच मैथ्यू हैडन ने दिया बड़ा बयान, फाइनल में लेना चाहते हैं हार का बदला
Published - 09 Nov 2022, 01:19 PM
पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर गई है. जिस पर पाक टीम के मेंटर कोच मैथ्यू हेंडन (Matthew Hayden) ने फाइनल का टिकट मिलने पर बड़ी प्रतिकिया दी है. बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया.
इस मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की 100 रनों की पाटर्नरशिप के दम पर इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया.
Matthew Hayden ने इस टीम के साथ खेलने की जताई इच्छा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/7xm.xyz772379-1024x682.jpg)
पाकिस्तानी जरिए से क्रि्केट में आज दिन काफी एतिहासक है. क्योंकि, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में एंट्री कर ली है. जिस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लाले पड़ रहे थे वो टीम अब 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर मेलबर्न में फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. वहीं इस जीच के बाद पाक टीम के मेंटर कोच मैथ्यू हेंडन (Matthew Hayden) की खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने इस जीत के बाद बताया कि वो फाइनल में किस टीम के साथ भिड़ना चाहते हैं. मैथ्यू हेंडन ने आगे कहा,
''ज़बरदस्त, आज की रात बहुत खास थी और कुछ चीजें हमारे लिए सामने आईं. हर कोई बाबर और रिजवान के बारे में बात करेगा, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड की आक्रमण गेंदबाजी के सामने अविश्वसनीय काम किया. बाबर और रिजवान ने कई वर्षों तक पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.''
मैथ्यू हेंडन ने पाक खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए आगे कहा,
''मैं मोहम्मद हारिस का भी के बारे में भी बात करना चाहता हूं. वह नेट्स में हर तेज गेंदबाज का सामना करते हैं और उन्हें स्मैश करते हैं. इस सतह पर गेंदबाजों को ढलना पड़ा और हमने शाहीन को वापस शानदार कम बैक करते देखा. एक बार जब यह रिवर्स स्विंग करना शुरू कर देता है, उसे संभालना मुश्किल है. जबकि हारिस रउफ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं फाइनल में भारत को देखना चाहता हूं, क्योंकि यह मुकाबला काफी हद तक बेहद रोमांचक होता, लेकिन यह अकल्पनीय है.''
13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा फाइनल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/7xm.xyz849748-1024x675.jpg)
पाकिस्तान की टीम को अभी एक दिन का इंताजर करना पड़ेगा. क्योंकि कल यानी 10 नंवबर को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबवा खेला जाएगा. इस मैच के परिणाम के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि पाकिस्तान के साथ फाइनल मुकाबला कौन खेलने जा रहा है. हालांकि इस मैच को लेकर अधिकांश लोगो की राय ही कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना चाहिए. हालांकि पता चल जाएगा कि भारत और इंग्लैंड कौन सी टीम पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर