विराट-रोहित नहीं टीम इंडिया के इस क्रिकेटर पर फीदा हो गई मैथ्यू हेडन की बेटी, सरेआम किया प्यार का इजहार

Published - 13 Aug 2025, 06:16 PM | Updated - 13 Aug 2025, 06:29 PM

Virat Kohli, Rohit Sharma, Matthew Hayden, Team India

Team India: विराट कोहली का महिला प्रशंसकों के बीच क्रेज़ किसी से छिपा नहीं है। रोहित शर्मा भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट के ये दोनों दिग्गज न केवल मैदान पर बल्कि फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन का दिल न विराट पर आया है और न ही रोहित पर। उनका दिल एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ पर आया है, जिसका नाम सुनकर हर कोई दंग रह गया है। वह टीम इंडिया (Team India) के इस क्रिकेटर के लिए अपने प्यार का सरेआम इजहार भी कर चुकी हैं। आखिर कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं...

ग्रेस हेडन को Team India का ये खिलाड़ी पसंद

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन की बेटी, ग्रेस हेडन, इन दिनों अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर कौन है, तो उन्होंने बिना किसी झिझक ऋषभ पंत का नाम लिया।

ग्रेस हेडन ने खुलकर बताया कि पंत उन्हें सिर्फ़ उनकी बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं, बल्कि उनके जज़्बे और हिम्मत के लिए भी बेहद पसंद हैं। उनका कहना है कि एक गंभीर सड़क हादसे के बाद उन्होंने जिस तरह दमदार अंदाज़ में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है।

ये भी पढिए : ओवल टेस्ट से ऋषभ पंत हुए बाहर, तो BCCI ने बतौर रिप्लेसमेंट CSK के विकेटकीपर बैटर को भेजा बुलावा

ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने ये कहा

इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए, ग्रेस हेडन ने कहा, "मुझे पंत (Team India) से खास लगाव है। उनकी चोट की वजह से। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने वापसी की, संघर्ष किया और जिस स्तर पर वो अब खेल रहे हैं, वो एक मज़बूत इंसान हैं।" उन्हें सलाम।" इसके अलावा, ग्रेस ने पंत की इसलिए भी तारीफ की क्योंकि वह इंग्लैंड दौरे पर टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे।

पंत 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए

गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जब वे अपने घर दिल्ली से रुड़की की ओर जा रहे थे। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आईं, और उस समय लग रहा था कि उनका क्रिकेट करियर शायद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।

लेकिन उन्होंने एक साल के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की और अपने तूफ़ानी प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि सच्चे फाइटर भी हैं। ऋषभ पंत के जज़्बे का अंदाज़ा केवल उनकी कार दुर्घटना से ही नहीं, बल्कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर हुई एक घटना से भी लगाया जा सकता है। वहां क्रिस वोक्स की तेज़ गेंद पर चोट लगने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और एक पैर पर खड़े होकर टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाज़ी करने उतर गए।

इंग्लैंड दौरे पर भी Team India के लिए किया शानदार प्रदर्शन

अगर इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो टीम इंडिया (Team India) के इस धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में कुल 479 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले, जिससे उन्होंने अपनी लाजवाब फॉर्म और निरंतरता का प्रमाण दिया।

ऋषभ पंत ने अपनी इस परफ़ोर्मेंस से न सिर्फ़ भारतीय फैंस का दिल जीता, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बने।

ग्रेस हेडन एक स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी के अलावा, मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन की बात करें तो, ग्रेस इंस्टाग्राम पर काफ़ी लोकप्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें प्रशंसक काफ़ी पसंद करते हैं। उनके करियर की बात करें तो, वह एक स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर हैं। फ़िलहाल वह डीपीएल के दूसरे सीज़न में नज़र आ रही हैं।

वह एंकरिंग कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने 2023 आईसीसी विश्व कप और 2025 आईपीएल में बतौर स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर काम किया था। इसके अलावा, ग्रेस को भारत से बहुत प्यार है। वह अक्सर कहती हैं कि उनके पिता भारत से मसाले घर लाते थे, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय खाने से प्यार हो गया। उन्हें दाल और रोटी बहुत पसंद है।

ये भी पढिए : "27 लाख में भी महंगा है '' SRH के खिलाफ सिर्फ 7 रन पर आउट हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल, मीम्स की आई बाढ़

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ग्रेस हेडन को टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पसंद हैं।

दिसंबर 2022 में पंत दिल्ली से रुड़की जाते समय एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे।

पंत ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बने।