New Update
Virat Kohli: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच के दौरान बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बार-बार अंपायरों के पास जाकर बात करते रहे. कोहली को कई बार अंपायरों से बात करते हुए देखा गया. उन्हे कप्तान फाफ डु प्लेसिस से ज्यादा अंपायरों से बातचीत करते देखा गया. इस पर एक दिग्गज खिलाडी ने आपत्ति जताई है. दिग्गज को स्टार खिलाड़ी का व्याहार पसंद नहीं आया है. उन्होंने कड़े शब्दों में खिलाड़ी कि निंदा कि है. उन्होंने क्या है आइए आपको बताए
Virat Kohli का बार-बार हस्तक्षेप दिग्गज को नहीं आया पसंद
- चेन्नई के खिलाफ मैच में 12वें ओवर में ऐसा हुआ. जैसे ही दोनों अंपायर मैदान पर कुछ कहने के लिए पास आए,
- विराट कोहली (Virat Kohli) उनके पास गए और उनके कान में कुछ फुसफुसाया. विराट की इस हरकत ने मैथ्यू हेडन का ध्यान खींचा.
- इससे पहले कोहली एक-दो बार अंपायर के पास जाकर बातचीत कर चुके हैं. लेकिन इस बार मैथ्यू हेडन ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि इतनी बार इंटेरफ़ैर करना का काम जिम्मेदारी नहीं है.
"विराट कोहली कप्तान" - हेडन
मैथ्यू हेडन ने टिप्पणी की- विराट कोहली (Virat Kohli) की जरूरत से ज्यादा इंटरफेर की जा रही है. वह कप्तान नहीं हैं. अंपायरिंग बातचीत में उनके शामिल होने का कोई कारण नहीं है
कोहली मैदान में काफी आक्रामक
- गोरतलब हो विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में काफी आक्रामक दिखे क्योंकि चेन्नई के खिलाफ यह मुकाबला करो या मरो का था.
- चौके-छक्के लगाने के बाद कोहली हर गेंद पर बल्ले से मुक्का मार रहे थे. उनका उत्साह सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी था.
- हर विकेट के बाद कोहली ज़ोर-ज़ोर से और आक्रामक तरीके से जश्न मनाते थे जैसे कि उन्होंने खुद ही विकेट लिया हो.
- बता दें कि बेंगलुरु (RCB) से हार के कारण चेन्नई (CSK) की टीम आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
- इस हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में सफर भी खत्म हो गया है. यह आईपीएल सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन होने की संभावना थी
- ऐसा इसलिए क्योंकि डगआउट में बैठे धोनी बैंगलोर के खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम में चले गए.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली को पाकिस्तान से शाहिद अफरीदी ने भेजा बुलावा, बोले- “आओ पूरी टीम के साथ यहां PSL लीग खेलो और…”