Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के जीरो पर आउट होने के बाद सपोर्ट में उतरा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, क्रिकेट को लेकर दी खास सलाह

Published - 03 May 2025, 07:27 PM

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: दुनिया की सबसे बड़ी लीग में महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर के तीसरे मैच में ही तूफानी शतक ठोक दुनिया को बता दिया था कि उनकी उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन उनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हुई है। वैभव ने गुजरात टाइटंस के अनुभवी बल्लेबाजों के सामने सिर्फ 35 गेंदों पर ऐतिहासिक शतक ठोक दिया था। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) 35 गेंदों पर शतक ठोकने के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन इसके अगले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वैभव खाता तक नहीं खोले पाए थे। दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में वैभव को पवेलियन भेज दिया था। वैभव के फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वैभव को हेडन ने दी खास सलाह

Matthew Hayden On Vaibhav Suryavanshi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के शानदार शतक के बारे में चर्चा करते हुए पीटीआई पर कहा कि ''हां मैंने उसे शतक पूरा करते हुए देखा था। मैं उस समय लाइव कमेंट्री कर रहा था। राजस्थान रॉयल्स को युवा खिलाड़ियों की वजह से सफलता मिली है। यह बच्चों के सपने देखने के बारे में भी है कि उकी संभावनाएं क्या हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य गेम्स में भी ऐसा ही है। हेडन ने आगे कहा कि यह बहुत कठिन खेल है क्योंकि शतक बनाने के बाद अगले ही मैच में वह शून्य पर आउट हो गया था। यह खेल है जिसमें आपको सुधार करने के तरीके को खोजने होते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल आपको हमेशा चुनौती देते हैं। लेकिन आपको बस वहां पर हटे रहना होगा।''

द्रविड़ भी दे चुके हैं वैभव को नसीहत

14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में शामिल करने का सारा श्रेय मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ को जाता है क्योंकि ऑक्शन में साफ देखा जा सकता था कि वह वैभव को लेने के लिए कितने इच्छुक थे। वहीं, अब अपने करियर के तीसरे मैच में ही तूफानी शतक ठोकने के बाद वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही सभी का ध्यान केंद्रित रहेगा। लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जो कि मैं बिल्कुल भी नहीं रोक सकता हूं। मैं यहां पर आपसे बातचीत करने आया हूं लेकिन आप सब मुझसे सिर्फ वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। उसके लिए अभी यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन काफी रोमांचक भी रहने वाला है। मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि उसपर अधिक ध्यान केंद्रित ना करें लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा नहीं होगा।

शतक के बाद बन गए थे स्टार

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके बाद अगले मैच में वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर इसके तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने महज 35 गेदों पर शतक ठोक हाहाकार मचा दिया था। ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने इस 14 साल के युवा बल्लेबाज ने बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया था और देखते ही देखते सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक इतिहास रच दिया। वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि टी20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला रिकॉर्ड भी वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के नाम पर दर्ज हो चुका है। इस शतक ने वैभव को रातों रात स्टार बना दिया है। मगर अगले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।

ये भी पढ़ें- PBKS vs LSG: बारिश बिगाड़ेगी पंजाब का खेल, या बल्लेबाजों के बल्ले से होगी छक्के-चौके की बौछार, यहां जानिए पिच-मौसम का हाल

ये भी पढ़ें- KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, या बारिश लाएगी तूफान, जानिए मैच से पहले वेदर-पिच का हाल

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 KKR vs RR Matthew Hayden
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.