वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक गेंदबाजों को मिली जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक गेंदबाजों को मिली जगह

Team India: वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों की कोशिश अपने स्कवॉड में ऐसे खिलाड़ियों को जगह देने की है जो उनकी टीम को चैंपियन बना सके. विश्व कप भारत में हो रहा है इसलिए टीम इंडिया पर अच्छा प्रदर्शन करने और विश्व कप जीतने का दबाव अन्य टीमों की तुलना मेंं अधिक है. भारतीय टीम (Team India) जीते इसके लिए जरुरी है कि स्क्वॉड में बेहतरीन खिलाड़ी हों. इसी को देखते विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय मजबूत दल का ऐलान किया गया है.

8 बल्लेबाजों को मिला मौका

Rohit Sharma and Virat Kohli

विश्व कप 2023 के लिए जो टीम इंडिया (Team India) चुनी गई है वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने चुनी है. उन्होंने अपने 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है और 8 बल्लेबाजों को जगह दी है. हेडन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. इस टीम में संजू सैमसन का नाम हैरान करने वाला है क्योंकि उन्हें विश्व कप के संभावितों में नहीं माना जा रहा है. वहीं इस टीमें संजू सैमसन के साथ ईशान किशन और के एल राहुल के रुप में विकेटकीपिंग के तीन विकल्प हैं.

4 ऑलराउंडर्स ने बनाई जगह

HARDIK PANDYA NAD RAVINDRA JADEJA

ऑस्ट्रेलिया टीम हमेशा से ऑलराउंडर्स पर भरोसा करती रही है और विश्व क्रिकेट में उनके दबदबे का ये बड़ा कारण भी रहा है. इसीलिए विश्व कप के लिए मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) द्वारा चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में 4 ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है. ये ऑलराउंडर्स हैं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल. यहां ये बताना भी महत्वपूर्ण होगा कि विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

इन 3 तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में हेडन ने किया शामिल

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

मैथ्यू हेडन की टीम में 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है. ये तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज. ये तीनों ही गेंदबाज मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और किसी भी विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. बता दें कि हेडन ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह के लिए कहा था कि अगर विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के किसी भारतीय खिलाड़ी को चुनना हो तो वे बुमराह को पसंद करेंगे. यहां लेग स्पिनर कुलदीप यादव को जगह न देकर भी हेडन चौंकाया है  क्योंकि उनका नाम बीसीसीआई की लिस्ट में लगभग तय माना जा रहा है.

मैथ्यू हेडन द्वारा विश्व कप के लिए चुनी टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, अब इस नई टीम के लिए खेलने का किया फैसला

team india Rohit Sharma Suryakumar Yadav Matthew Hayden World Cup 2023