विराट या रोहित नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी से डरी हुई है ऑस्ट्रेलियाई टीम, बोले - "वो बहुत चालाक है"

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
विराट या रोहित नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी से डरी हुई है ऑस्ट्रेलियाई टीम, बोले - "वो बहुत चालाक है"

कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar series) के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच सीरीज का ऐलान किया गया है। ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। इसलिए दोनों खेमों के खिलाड़ी सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच कंगारू टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज हैरान कर देने वाला है बयान दिया है। मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) ने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के लिए कहा कि उनको खेल पाना काफी मुश्किल है।

Matt Renshaw ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया खतरनाक

Matt Renshaw

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि  भारत के खिलाफ शुरू होने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खेल पाना सबसे मुश्किल काम होगा। मैट ने कहा,

‘‘भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की गेंद को खेल पाना बहुत कठिन है। वो बहुत तेज और चालाक खिलाड़ी हैं। उसके पास गेंदबाजी में बहुत ज्यादा वेरायटी है और वो इसका इस्तेमाल करना भी बखूबी जानते हैं। हालांकि, कुछ समय तक उनकी गेंद खेल लेने के बाद चीजें आसान हो जाती हैं। अश्विन खास तौर पर खब्बू बल्लेबाजों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं। उनकी घूमती गेंदों पर कैच होने का खतरा बढ़ जाता है, वहीं जो गेंद टर्न नहीं होती उस पर एलबीडब्ल्यू होने का खतरा रहता है।’’

Border-Gavaskar Trophy में भारत ने चटाई थी ऑस्ट्रेलिया को धूल

publive-image

पिछले साल भारत के साथ खेली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का अनुभव ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। क्योंकि मैन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इस सीरीज में शानदार जीत हासिल की थी। उस समय शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शानदार पारियों के बदौलत भारत ने गाबा का घमंड तोड़ दिया था। जिसके बाद ये टीम इंडिया के इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत भी बन गई थी।  ऐसे में एक बार फिर भारतीय फैंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम की हार देखने की इच्छा कर रहे हैं।

ऐसा रहेगा Border-Gavaskar Trophy का शेड्यूल

Border-Gavaskar Trophy

अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के शेड्यूल की बात करें तो इस सीरीज में चार मुकाबले खेले जाने हैं। 9 फरवरी से इस श्रृंखला का आगाज किया जाएगा। पहला मुकाबला नागपूर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे के लिए दिल्ली, तीसरे के लिए धर्मशाला और चौथे के लिए अहमदाबाद का चयन किया गया है। ये सभी मुकाबले चार-चार दिन के होंगे। साथ ही बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी और इसी सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।

Australia’s tour of India, 2022-23 – Test series
Sr. No. Date Match Venue
1 9th – 13th February 1st Test Nagpur
2 17th – 21st February 2nd Test Delhi
3 1st – 5th March 3rd Test Dharamsala
4 9th – 13th March 4th Test Ahmedabad
Australia’s tour of India, 2022-23 – ODI series
Sr. No. Day Date Match Venue
1 Friday 17th March 1st ODI Mumbai
2 Sunday 19th March 2nd ODI Vizag
3 Wednesday 22nd March 3rd ODI Chennai
team india indian cricket team Ravichandran Ashwin Border-Gavaskar trophy