घर का भेदी लंका ढाए, रवींद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को दी टिप्स, उसी ने उड़ा दी टीम इंडिया की धज्जियां

author-image
Lokesh Sharma
New Update
घर का भेदी लंका ढाए, रवींद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को दी टिप्स, उसी ने उड़ा दी टीम इंडिया की धज्जियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज का तीसका मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मुतकाबले में कंगारू टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर कहर बनकर टूटे। जिसके तहत मेजबानों को सीरीज में पहली हार भी मिली।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनर गेंदबाजो ने मेंजबान टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर दिए। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ गेंदबाज ने खुलासा किया है कि, भारत को पहली पारी में इतनी जल्दी निपटानें में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बहुत बड़ा योगदान रहा। इसी को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है।

कंगारू गेंदबाज ने Ravindra Jadeja से सीख लेकर उड़ाई धज्जियां

Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, Kapil Dev के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय - Republic Bharat

भारत ने पहली पारी में अपनी खराब बल्लेबाजी से सभी फैंस को निराश किया। इतनी घटिया बल्लेबाजी देखकर हर किसी ने टीम इंडिया की आलोचना करना शुरू कर दिया है। इंदौर की इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। इस दौरान एक भी बल्लेबाज 30 के स्कोर को भी नहीं छू सका।

मेंजबान टीम को सस्त में निपटाने में स्पिनर गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन का बहुत बड़ा हाथ रहा। इसी बीच उन्हें उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय टीम इंडिया के बायें हाथ के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दिया है। उन्होंने कहा कि,

"जिस तरह से जडेजा अपनी क्रीज का उपयोग करता है, शायद वही सबसे बड़ी चीज है जिसे मैंने दिल्ली में सीखा। जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है तो वह अपनी लेंथ को थोड़ा खींच लेता है। शायद यही मुख्य चीज है जिसे मैंने दूसरे टेस्ट से सीखर इस टेस्ट में लाया। मैं फुल लेंथ गेंदबाजी नहीं करना चाहता खासकर उस विकेट पर जहां गेंद नीचे रहती है। मैं 5-6 मीटर के दायरे में निरंतर गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहा था।"

Ravindra Jadeja ने दी टिप्स

IND vs AUS 2nd Test: रविंद्र जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, टीम इंडिया को मिला 115 रनों का लक्ष्य | Zee Business Hindi

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तब से वह अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजो धूल चटा रहे है। दिल्ली टेस्ट के दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वहीं इस मैच के वक्त ही कुहनेमैन जडेजा के गेंदबाजी करने के एक्शन और उनकी गेंदबाजी करने की तरकीब पर नजरे गढ़ाए बैठे हुए थे। इसी मैच के बाद उन्होंने जडेजा से टिप्स भी ली थी।

कुहनेमैन ने इस चीज का भी खुलासा किया कि जडेजा से उनकी बॉलिंग फीडबैक को लेकर बात हुई थी और जडेजा ने बखूबी उनके इस सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने बताया कि,  "मैंने उनसे कहा, क्या आपके पास आखिरी टेस्ट के बाद मेरे लिए कोई टिप्स है? उन्होंने कहा 'हां, सीरीज के अंत में।"

बता दे कि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कुहनेमैन ने महज 9 ओवर गेंदबाजी की थी। जिसमें भारत के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना रखी है।

indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus border gavaskar trohpy 2023 Matthew Kuhnemann