IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, लिस्ट में टीम इंडिया को परेशान करना वाला प्लेयर भी शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Matt Henry, Mitchell Starc, bas de leede , Rachin Ravindra Azmatullah Omarzai , IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए मिनी नीलामी दिसंबर में होने वाली है. यह नीलामी पहली बार देश से बाहर होने की उम्मीद है. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की नीलामी में कई नए खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं. खासकर वो खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन मौजूदा विश्व कप में काफी अच्छा है. बता दें कि अगर इन खिलाड़ियों ने नीलामी में नाम आता है तो निश्चित तौर पर हर फ्रेंचाइजी इन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. इन्हें शामिल करने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी महंगी बोली लगा सकती है. ऐसे में आइए आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल नीलामी में आते हैं तो टीमें अपने साथ जोड़ने के लिए उन पर करोड़ों रुपये की बोली लगा सकती हैं.

1 . मैट हेनरी पर भी IPL 2024 के ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात 

Matt Henry Matt Henry

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में टीम जिस खिलाड़ी पर धन वर्ष कर सकती है वह हैं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी. आपको बता दें कि कीवी टीम के तेज गेंदबाज की लहरती गेंद अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी परेशानी में डाल देती है. इस वजह से आईपीएल की सभी टीमें उन्हें किसी भी कीमत पर अपने साथ शामिल करना चाहेंगी. अगर विश्व कप में उनके मौजूदा रिकॉर्ड की बात करें तो हेनरी ने विश्व कप में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6 से नीचे रही है.

2. मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc (2)
लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है. अगर आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आते हैं तो उनके लिए करोड़ों की बोली जरूर देखने को मिल सकती है. इसका कारण यह है कि उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी अक्सर बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बनती है.
टीम इंडिया के बल्लेबाज भी उनके सामने टिकते नहीं हैं. ऐसे में हर टीम अपने साथ जुड़ने के लिए करोड़ों कि बोली लगा सकती है. आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क पहले आईपीएल खेलते थे. लेकिन उन्होंने 2015 के बाद से इसमें हिस्सा नहीं लिया है. लेकिन अब वह इसमें जरूर हिस्सा ले सकते हैं.

3. बेस डे लिडे

Bas de Leede Bas de Leede

लिस्ट में तीसरा नाम नीदरलैंड्स के खिलाड़ी बास डी लीडे का है. आपको बता दें कि इस डच खिलाड़ी के लिए भी काफी ऊंची बोली लगाई जा सकती है. कई टीमें इन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए करोड़ों रुपये उड़ा सकती हैं. हर कोई इस डच खिलाड़ी को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा. आपको बता दें कि बैस डी लीडे मध्यक्रम में बल्लेबाजी से लेकर डेथ ओवरों में गेंदबाजी तक हर चीज में बेहतरीन हैं. ऐसे में सभी टीमें आईपीएल 2024 ऑक्शन में(IPL 2024) इस खिलाड़ी को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगी.

4. रचिन रवीन्द्र 

Rachin Ravindra Rachin Ravindra

लिस्ट में चौथा नाम भारतीय मूल के न्यूजीलैंड खिलाड़ी रचिन रवींद्र का है। अगर रचिन आईपीएल 2024(IPL 2024) में अपना नाम देते हैं. तो ऊपर पैसों की बारिश जरूर हो सकती है. इसकी वजह खिलाड़ी का हालिया वर्ल्ड कप में प्रदर्शन है. आपको बता दें कि उन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया है. इसके अलावा कीवी खिलाड़ी ने 10 मैचों में कुल 529 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी की प्रतिभा को देखकर सभी टीमें उन्हें अपने साथ शामिल करना चाहेंगी.

5.अज़मतुल्लाह उमरज़ई

AFG vs SA
इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई हैं, जिन्होंने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। जिसके चलते आगामी आईपीएल में उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है. अगर अजमतुल्लाह को मौका मिलता है तो यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा.

ये भी पढ़ें : “मुझे बहुत गुस्सा आता है..,” न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद गुस्से से बोखलाए श्रेयस अय्यर, जमकर सुनाई खरी

mitchell starc Bas De Leede Matt Henry IPL 2024