"हम उसे चुरा लेंगे", इस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना चाहते हैं मैथ्यू हेडन, नाम लेकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"हम उसे चुरा लेंगे", Team India के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना चाहते हैं मैथ्यू हेडन

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैन पूरी दुनिया में भरे हुए हैं. उनकी फैन लिस्ट में सिर्फ आम क्रिकेट फैन नहीं बल्कि दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी भी हैं. इसकी वजह है इस खिलाड़ी की खतरनाक गेंदबाजी. यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर बुमराह डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए काल बन जाते हैं. चाहे सामने कोई युवा खिलाड़ी हो या फिर दिग्गज खिलाड़ी बुमराह के सामने सभी पानी भरते नजर आते हैं.

यही वजह है कि बड़े इवेंट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े और भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं. आने वाले विश्व कप में भी उनका रोल अहम रहने वाला है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Team India के इस खिलाड़ी को चुराना चाहते हैं मैथ्यू हेडन

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा है कि अगर विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुझे टीम इंडिया (Team India) से किसी खिलाड़ी को चुनना पड़ता तो मैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  को चुरा लेता. मैथ्यू हेडन एक धुरंधर बल्लेबाज रहे हैं. उनके सामने किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती थी. ऐसा बल्लेबाज अगर बुमराह की प्रशंसा करता है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विश्व कप खिलाने के लिए चुराने तक की बात करता है तो फिर वाकई गेंदबाज असाधारण है.

11 माह बाद दमदार वापसी

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए पिछले एक साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. वे बैक इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर थे. इस दौरान उन्हें एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और WTC फाइनल मिस किया. लेकिन 11 माह बाद जसप्रीत बुमराह ने दमदार वापसी की है. आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में उन्हें कप्तान बनाकर भेजा गया है. पहले और दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म का परिचय दे दिया है. अब एशिया कप में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

जसप्रीत बुमराह का करियर

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही न सिर्फ भारतीय टीम (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज रहे हैं बल्कि दुनिया के श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में उनकी गिनती होती रही है. बुमराह ने अपने करियर में 30 टेस्ट, 72 वनडे और 62 टी 20 खेले हैं. टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी 20 में उन्होंने 74 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 की टीम से बाहर होने पर भड़क गए युजवेंद्र चहल, इस तरह रोहित शर्मा पर कसा तंज, वायरल हुई पोस्ट

jasprit bumrah Matthew Hayden ODI World Cup 2023