धोनी ने अपना बेटा समझकर जिस खिलाड़ी पर खेला दांव, वही देगा गहरा घाव, IPL 2024 में डुबाएगा CSK की नाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MS Dhoni ने अपना बेटा समझकर जिस खिलाड़ी पर खेला दांव, वही देगा गहरा घाव, IPL 2024 में डुबाएगा CSK की नाव

MS Dhoni: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पांचवी बार चैंपियन बनने में सफल रही है. चेन्नई ने पिछले साल फाइनल में गुजरात को हराकर यह मुकाम अपने नाम किया. लेकिन आगामी सीजन 2024 से पहले धोनी के लिए खिलाड़ी चिंता का विषय बन सकता है. जिसे धोनी ने अपनी रेख देख में स्टार बनाया. वह प्लेयर IPL 2024 में चेन्नई को गहरा जख्म दें सकता है.

MS Dhoni के लिए IPL 2024 में यह खिलाड़ी बन सकता है सरदर्द

एमएस धोनी को ट्रॉफी जिताने वाले Matheesha Pathirana अब बढ़ाएगा देश का मान, ODI टीम में अचानक मिली जगह

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों की सूची में पहले स्थान है. उन्होंने अपनी IPL जर्नी में कई युवा खिलाड़ियों के करियर में चार चांद लगाने का करिश्मा किया है. उनरी रेख देख में कई खिलाड़ियों ने आईपीएल शानदार प्रदर्शन कर नेशनल क्रिकेट टीम का सफर तय किया है.

पिछले साल चेन्नई भले ही आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया हो, लेकिन मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) आगामी सीजन में चेन्नई के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं. क्योंकि इस साल विश्व कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन किया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी (MS Dhoni) इस युवा गेंदबाद का IPL 2024 में किस ढंग से सदउपयोग करते हैं?

विश्व कप 2023 में मथीशा पथिराना की हई थी जमकर कुटाई

Matheesha Pathirana Matheesha Pathirana

मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने CSK के लिए साल 2022 में डेब्यू किया. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइज 20 में खरीदा था. इस दौरान उन्हें 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए. अगले सीजन  2023 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  ने इस खिलाड़ी पर जमकर काम किया. जिसका असर उनकी गेंदबाजी पर साफ तौर पर देखने को मिला.  पथिराना  9 मैच खेले और 19 विकेट अपने नाम किए.

लेकिन चिंता की बात यह कि मथीशा पथिराना मौजूदा फॉर्म काफी खराब है. पथिराना का वैसे भी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.पथिराना ने महज 2 मैच खेले और 9 की औसत से रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम कर सकें.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस को इस खूंखार खिलाड़ी ने लगाया 5 करोड़ का चूना, अचानक IPL 2024 खेलने से कर दिया इनकार, सामने आई बड़ी वजह

MS Dhoni csk Matheesha Pathirana IPL 2024