एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके को इस साल पांचवी बार आईपीएल का ख़िताब जिताया। वो युवाओं की प्रतिभा को परखने और उसे निखारने के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्हें उन्होंने अपनी मेजबानी में खतरनाक खिलाड़ी बनाया. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी से ही सीखने वाला एक खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में अपना लोहा मनवा रहा है और टीम इंडिया समेत कई बड़ी टीमों के लिए खतरा बन सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
चेन्नई के इस खिलाड़ी ने गेंद से मचाई तबाही
दरअसल, यहां हनम एमएस धोनी (MS Dhoni) के जिस चेले की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 20 साल के मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया था। बता दें कि इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं। इसमें बीते दिन श्रीलंका का अमेरिका के साथ मैच था। इस मैच में श्रीलंका ने यूएसए को 198 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। श्रीलंका की इस जीत में मथिसा पथिराना के अलावा किसी और का बहुत बड़ा योगदान नहीं था। इस मैच में मथीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन किया।
मथीशा पथिराना ODI World Cup में भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते
बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने इस मैच में यूएसए के बल्लेबाजों पर कहर ढाया था। इस मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए। ये कारनामा इस युवा गेंदबाज ने महज 6 ओवर में सिर्फ 23 रन देते किया। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.83 का रहा। मथीशा पथिराना ने इस मैच में यूएसए के कप्तान समेत 3 अहम बल्लेबाजों के विकेट लिए। एमएस धोनी की कप्तानी तैयार ये श्रीलंकाई खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) में भारतीय के साथ और टीमों के लिए भी बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है.
.@matheesha_9 proved extremely tough to get away with a brilliant spell. 👏#USAvSL
Coverage Powered by @singersl
More 👉 https://t.co/6YREnLjDqh pic.twitter.com/7j1QCrERD7
— ThePapare.com (@ThePapareSports) June 15, 2023
मथीशा पथिराना डेब्यू मैच में कमाल नहीं दिखा सकीं
बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 के 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे। मथीशा को आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया और मथीशा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में डेब्यू किया। हंबनटोटा में। लेकिन मथीशा आईपीएल की तरह शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकीं। वो अपने डेब्यू वनडे में सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 8.5 ओवर में 66 रन दिए। उनके हाथ सिर्फ 1 विकेट लगा। लेकिन आखिरी वॉर्म-अप मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस युवा यॉर्कर किंग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.