VIDEO: भारत को मिला मथीशा पथिराना और लसिथ मलिंगा को फेल करने वाला गेंदबाज, अनोखे एक्शन से हवा में उड़ाता है गिल्लियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
matheesha pathirana look a like action bowler in india

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। पूरे टूर्नामेंट वह विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे। सीएसके के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने खूब विकेट चटकाई।

ऐसे में प्रशंसक मथीशा पथिराना की तुलना पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से करने लगे। वहीं, आईपीएल खत्म हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के अंदाज में करता दिख रहा है।

भारत को मिला दूसरा Matheesha Pathirana-Lasith Malinga

Matheesha Pathirana

सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेट से जुड़ा वीडियो वायरल होता नजर आता है। इसी बीच ऐसा ही एक वीडियो तेज़ी से फैल रहा है। दरअसल, पिछले कुछ दिन से एक वायरल हो रहा है, जिसमें अनजान शख्स गेंदबाजी करता नजर आ रहा है। इसमें खास बात यह है कि लड़का श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ियों के स्टाइल में बॉलिंग कर रहा है।

इस गुमनाम व्यक्ति में आईपीएल 2023 में उभर के सामने आए मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की झलक नजर आ रही है। क्योंकि लड़का इन दोनों के अंदाज में ही गेंदबाजी कर रहा है। ऐसे में फैंस इसकी तुलना मथीशा पथिराना और लसिथ मलिंगा से कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ”माही भाई ने मुझसे कहा…”, मथीशा पथिराना ने एमएस धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, इस बयान से जीत लिए करोड़ों दिल

Matheesha Pathirana ने आईपीएल 2023 में बरसाया कहर

Matheesha Pathirana

मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के आईपीएल 2023 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अच्छी छाप छोड़ी है। अपनी यॉर्कर गेंदों से उन्होंने कई बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया। आखिरी ओवरों में उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की।

कप्तान एमएस धोनी ने मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को कुल 12 मुकाबले खेलने का मौका दिया। जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट आठ का रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट 19.52 की औसत से गेंदबाजी की। इस परफ़ॉर्मेंस के बूते उन्होंने श्रीलंका राष्ट्रीय टीम में एंट्री की। श्रीलंका बोर्ड ने उन्हें अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में मौका दिया।

यह भी पढ़ें: स्कूल में गेंदबाजी करते देखा, फिर चिट्ठी लिखकर टीम में शामिल करने की लगाई गुहार, अब धोनी के लिए हीरो बना ये गेंदबाज

lasith malinga Matheesha Pathirana IPL 2023 CSK 2023