Matheesha Pathirana: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस जीतकर एमएस धोनी ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. पहलेबल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. जिसकी वजह से MI की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नईयह मुकाबला 6 विकेट और 14 शेष गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में CSK की जीत के हीरो रहे मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को बेहतरीन गेदबाजी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना. इस दौरान पथिराना ने अपनी सफल गेंदबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Matheesha Pathirana बने ऑफ दे मैच
चैपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंंग ने 13 साल बाद मुंबई इंडियंस को अपने गढ़ में हरा दिया है. जिसका पूरा चेन्नई की गेंदजबाजी को जाता है क्योंकि इस मैच में सभी गेंदबाजों बेहतरीन बॉलिंग करते एमआई के बल्लेबाजो पर लगाम कसी रखी. वहीं इस मैच में मिली जीत ते हीरो मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें बेहतरीन गेदबाजी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना. इस दौरान पथिराना ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा,
'CSK के साथ मेरा सफर पिछले साल से शुरू हुआ था, मैं रिप्लेसमेंट के तौर पर आया था और सिर्फ दो मैच खेले थे, लेकिन इस सीजन में मैं ज्यादा खेल रहा हूं और मैं खुश हूं. वे (टीम प्रबंधन) मुझे काफी आत्मविश्वास देते हैं. यह टी20 क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है और मैं प्रदर्शन से खुश हूं. मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.''
चेन्नई के गेंदबाजों के सामने MI के बल्लेबाजों ने ठेके घुटने
मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा तुषार देशपांडे और दीपक चाहर को 2-2 सफलताएं मिलीं. वहीं रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया. इस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का डेथ ओवर्स में सिक्का चल रहा है. जूनियर मलिंगा के नाम से फेमस श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना ने 16वें सीजन में डेथ ओवर्स (16-20) में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.53 रही.यही बड़ा कारण हा कि 13 साल लंबे बनवास के बाद CSK ने अपने गढ़ में MI को हरा दिया.
यह भी पढ़े: धोनी की इस चाल ने किया मुंबई का बुरा हाल, CSK ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत, 13 साल बाद मिटाया कलंक