एमएस धोनी को ट्रॉफी जिताने वाला अब बढ़ाएगा देश का मान, ODI टीम में अचानक मिली जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एमएस धोनी के बाद कौन होगा CSK टीम का अगला कप्तान, चेन्नई ने IPL 2023 नीलामी से पहले ही कर दिया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 समाप्त हो चुका है. सीएसके (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराते हुए IPL 2023 का खिताब अपने नाम किया. इस सीजन में भारत के साथ साथ दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट के प्रशंसको का दिल जीता है.

अब बारी है इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का इनाम मिलने की और सबसे पहला इनाम मिला है विजेता टीम सीएसके (CSK)  के तेज गेंदबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भरोसा जीतने वाले मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) को.

देश के लिए डेब्यू करेंगे पाथिराना

Matheesha Pathirana

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ताओं मे मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यों वाली टीम में जगह दिया है. पाथिराना के प्रदर्शन को देखते हुए वनडे में उनका डेब्यू तय है. श्रीलंका के लिए 2 टी 20 मैचों में 2 विकेट ले चुके पाथिराना के करियर का ये बड़ा ब्रेक है. बता दें कि श्रीलंका 2, 4 और 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की होम सीरीज खेलेगा.

धोनी के भरोसे पर खड़े उतरे पाथिराना

Matheesha Pathirana

20 साल के मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनपर महेंद्र सिंह धोनी का भरोसा है. पाथिराना के करियर को निखारने में धोनी की बड़ी भूमिका रही है और इस गेंदबाज ने भी कभी धोनी को निराश नहीं किया है.

बेबी मिलंगा के नाम से मशहूर पाथिराना को बीते सीजन में धोनी ने हर मुश्किल समय में गेंद थमाई और उन्होंने सफलता प्राप्त की. इसी भरोसे और प्रदर्शन का कमाल है कि पाथिराना अब अपने देश के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. बता दें कि पाथिराना ने IPL 2023 में 12 मैचों में 19 विकेट लेकर चेन्नई को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

वनडे मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम

दसुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा. सदीरा समाराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दुशान हेमंता, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, दुश्मंथा चमिरा, कसुन रजिथा, मथिशा पाथिराना, महिश तिक्षाणा

ये भी पढ़ें- ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

MS Dhoni csk Sri Lanka Matheesha Pathirana