AUSvsIND, MATCH REPORT: कोहली की इस विराट गलती के कारण आखिरी मैच जीतकर भी सीरीज हारी भारत

Published - 02 Dec 2020, 11:44 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला गया। मैच के दौरान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और जडेजा के शानदार अर्धशतक के बदौलत 5 वेकेत के नुकसान पर 302 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 289 रन बना सकी और भारतीय टीम ने मैच को 13 रनों से जीत लिया।

भारतीय टीम ने बनाया सम्मानजनक लक्ष्य

मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया के ओपनर जल्दी आउट हो गए। मैच में कोहली, जडेजा और हार्दिक से शानदार प्रदर्शन देखेने को मिला जिसकी बदौलत भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 302 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुची।

मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो एश्टन एगर को मैच में 2 विकेट मिले वहीं जंपा और हेजलवुड ने 1-1 विकेट झटके। मैच के दौरान सीन एबॉट को भी 1 विकेट मिला लेकिन वह 10 ओवर में 84 रन खर्च कर दिए।

ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में मिली हार

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टीम के कप्तान फिंच से अर्दशतक देखने को मिला। मैच के दौरां ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह टीम को मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

भारत के ओर से गेंदबाजी की बात करे तो शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट झटके वहीं टी नटराजन ने शनदार गेंदबाजी करते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। बुमराह को भी मुकाबले में दो विकेट मिला। वहीं जडेजा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।

4 दिसंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि आखिरी दो मैचों का आयोजन 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। वनडे सीरीज में तो ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली, लेकिन टी-20 सीरीज में भारतीय टीम जीत हासिल करने का पूरी कोशिश करेगी।

कोहली की विराट गलती बनी सीरीज हार की वजह

यदि पहले मैच से ही नवदीप सैनी की जगह युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया गया होता तो भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम आसानी से कर लेती. वहीँ टी नटराजन ने भी अच्छा प्रदर्शन करके विराट कोहली के टीम चयन पर सवाल खड़ा कर दिया.