IND vs ENG: विराट कोहली की इस गलती के कारण दूसरे वनडे में 6 विकेट से भारत को मिली शर्मनाक हार

author-image
Ashish Yadav
New Update
IND vs ENG: विराट कोहली की इस गलती के कारण दूसरे वनडे में 6 विकेट से भारत को मिली शर्मनाक हार

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे के मैदान पर खेला गया। मैच के दौरान इंग्लैंड ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल, ऋषभ पंत और 336 रन बनाए। जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम ने 43.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर ली।

भारतीय टीम ने दिया 337 रनों का लक्ष्य

publive-image

भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 108 रन, विराट कोहली के 66 रन और पंत के 77 रनों की पारी के बदौलत निर्धारीत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए। मैच में भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने भी 35 रनों की पारी खेली।

publive-image

वहीं अगर इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टॉम करन और रिस टॉपले को 2-2 विकेट मिला, वहीं सैम करन और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला। मैच में बेन स्टोक्स को कोई विकेट नहीं मिला।

इंग्लैंड ने जीता शानदार मैच

publive-image

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम ने 43.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे। वहीं बेन स्टोक्स 99 रन पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए। जेसन रॉय ने भी इंग्लैंड टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। जेसन रॉय ने मैच में 55 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी।

publive-image

भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को एक मैच में एक विकेट मिला। बाकी स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या काफी महंगे साबित हुए।

टीम इंडिया की बड़ी कमी

Toss

भारतीय क्रिकेट टीम के खराब फैसलों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी के लिए जो रणनीति का इस्तेमाल किया वह काफी खराब था। विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों को कई स्पेल में गेंदबाजी करने के मौके दिए। साथ ही स्पिन गेंदबाजों को विराट कोहली सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाए।

बीसीसीआई विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम