AUSvsIND: रविन्द्र जडेजा की वजह से टी-20 का पहला मैच जीती भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से हुई बड़ी चूक

Published - 04 Dec 2020, 12:20 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेल गया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बना सकी और भारतीय टीम को 11 रन से जीत मिली।

भारतीय टीम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। मैच के दौरान जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन बनाए वहीं केएल राहुल 51 रन और संजु सैमसन ने 23 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मैच में मोइज हेनरिक्स को 3 विकेट, मिचल स्टार्क को 2 विकेट मिला। वहीं जंपा ने भी मैच में एक महत्वपूर्ण विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में मिली हार

मैच में भारत के 161 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम के खिलाड़ी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के कप्तान फिंच ने मैच में 35 रनों का योगदान दिया। वहीं मोइज हेनरिक्स से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल लेकिन यह अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके।

भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो मैच में टीम के स्पिन गेंदबाज चहल ने 3 विकेट झटके जबकि टी नटराजन को भी 3 विकेट मिले। युवा स्पिनर सुंदर ने भी मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी की। सुंदर ने मैच के दौरान 4 ओवर में 16 रन खर्च किए।

सिडनी में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी-20 सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर को सिडनी के मैदान पर खेल जाएगा। यह मैच दोनों टीम के लिए सीरीज में जीत हासिल करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करके मैदान पर उतर सकते है।