बॉल टेम्परिंग विवाद में रवींद्र जडेजा पर लग सकता है बैन! मैच रेफरी ने रोहित शर्मा को किया तलब
Published - 10 Feb 2023, 09:25 AM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। 9 फरवरी से 13 फरवरी तक पहला मैच खेला जाएगा। वहीं, पहले मैच के पहले दिन में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा शानदार लय में नजर आए। उनकी गेंदबाजी विपक्षी टीम पर काल बनकर बरपी। लेकिन उस प्रदर्शन के बाद उनपर एक संगीन आरोप लगाया गया। नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जड्डू को बॉल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।
Ravindra Jadeja पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप
9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा शानदार लय में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बदौलत कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर डाला। लेकिन इस बीच उन पर गेंद के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगा। इस आरोप के बाद पहले मैच में मैच रेफरी की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट एक्शन में आए और उन्होंने बड़ा फैसला करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर को तलब कर दिया।
Ravindra Jadeja पर लगे आरोप पर रेफरी ने लिया ये एक्शन
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पाइक्रॉफ्ट ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया के मैनेजर समेत रवींद्र जडेजा को एक वीडियो दिखाया जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाकर उनसे बाम जैसी चीज लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं। हालांकि, मैच रेफरी की मंशा जड्डु को सजा देने की नहीं बल्कि इस घटना के बारे में जानकारी देने की थी। तभी तो रवींद्र जडेजा के खिलाफ किसी भी तरह का आरोप आधिकारिक रूप पर नहीं लगा। और ना ही उन्हें कोई भी सजा सुनाई गई।
इस वजह से Ravindra Jadeja ने लगाया था उंगलियों पर बाम
अब आप सबके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिरी क्यों रवींद्र जडेजा ने अपनी उंगलियों में बाम लगाया! तो आपको बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबको खुद बताया है कि रवींद्र जडेजा अपने गेंदबाजी हाथ की तर्जनी पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी अब तक मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से कोई भी शिकायत नहीं की है। हालांकि, जब एक फैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा 'दिलचस्प'
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर